भोपाल: राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम जनजातीय गौरव दिवस में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) भी शामिल होने पहुंचे. उनके अलावा कार्यक्रम में 7 अन्य केंद्रीय मंत्री भी हैं. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भोपाल पहुंचने पर कहा कि वह आज आदिवासियों को सौगात देंगे.
पीएम ने किया आदिवासियों का सम्मान
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस मनाकर असल में आदिवासियों को आदर सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी आदिवासियों को सौगात देंगे. वह यहां कई घोषणाएं करेंगे, जिससे आदिवासी समुदाय का जीवन और पटरी पर आ जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा असल में आदिवासियों की चिंता करती है.
PM Modi Bhopal Visit: वीडियो में देखें एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कब-कहां पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मना रही है. इसमें मंच पर 13 आदिवासी नेताओं को जगह मिली है.