ETV Bharat / bharat

चार राज्यों में बनने जा रही है भाजपा सरकार : अमित शाह - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया है कि चार राज्यों में जनता फिर भाजपा को जिताएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में मज़बूती के साथ भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब को लेकर कहा कि हमें वहां पर बहुत ही सकारात्मक जन समर्थन मिला है.

भाजपा
भाजपा अमित शाह
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान को लेकर दावा किया है कि भाजपा ने वैज्ञानिक तरीके से चुनाव प्रचार किया है और इन पांचों में से चार राज्यों - उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में अच्छे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. पांचवे राज्य पंजाब में भी पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं अच्छा होने जा रहा है. शाह ने कहा कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के बीच भारतीयों को सकुशल वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने जितनी तेजी से काम किया उसका सकारात्मक असर भी चुनावों पर पड़ा है.

उत्तर प्रदेश में 7 वें और अंतिम चरण के अंतर्गत 7 मार्च को मतदान वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीडिया से बात करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपने चरम पर है, वो आजाद भारत के अब तक के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और उनकी लोकप्रियता का लाभ पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिला है.

शाह ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा की राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास के कार्यों को लेकर जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वैज्ञानिक तरीके से चुनाव प्रचार किया, सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाया. शाह ने माना कि कोरोना का असर थोड़ा-बहुत मतदान पर पड़ा है.

यूपी में मज़बूती के साथ भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही : शाह
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आया है. प्रदेश में सभी प्रकार के आपराधिक घटनाओं में 30% से 70% तक की कमी आई है. सभी माफिया जेल में बंद हैं. महिलाएं और बच्चियां अब खुद को सुरक्षित महसूस करतीं हैं. यूपी में मज़बूती के साथ भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदीजी स्वयं उत्तर प्रदेश से सांसद हैं. जब काशी में मोदी जी का रोड शो हुआ, तब जनता अपने लिए काम करने वाले अपने प्रिय नेता का किस प्रकार स्वागत करती है. इसका लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक उदाहरण हमनें उत्तर प्रदेश के प्रचार में देखा है.

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार लोकतंत्र नीचे तक पनपता दिखाई दे रहा है. जातिवाद, परिवारवार, तुष्टिकरण, इन तीनों नासूरों से मुक्त करके आज हम उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को पहली बार पनपते हुए देख रहे हैं. शाह ने भी उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया. उत्तराखंड में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप के बगैर पूरे पांच साल भाजपा की सरकार चली है. वन रैंक-वन पेंशन की उपलब्धि उत्तराखंड के रिटायर्ड सैनिकों के घर-घर तक पहुंची है. पंजाब को लेकर ही अमित शाह ने कहा कि राज्य में पंचकोणीय चुनाव हुआ है, ऐसे में नतीजे को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन भाजपा राज्य में मजबूत हो रही है और हम सरकार बनाने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर भी बोले शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 मार्च तक हमें यूक्रेन की सीमा तक 16,000 भारतीय नागरिकों को लाने में सफलता मिली है. 13,000 से ज़्यादा लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है. अगले 24 घंटे में 16 और फ्लाइट वापस आ जाएंगी.

पंजाब को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने अब तक राज्य में गठबंधन धर्म का पालन किया था. उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार भाजपा ने राज्य में 65 प्लस सीटों पर चुनाव लड़ा और नतीजे उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छे आने वाले हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा , दोनों ही नेताओं ने चुनावी मुद्दों और भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया.

जेपी नड्डा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांटे की टक्कर का कोई सवाल ही नहीं उठता है, नतीजे एकतरफा भाजपा के पक्ष में आएंगे और राज्य में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है.

पढ़ें- प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- '2014 से पहले काशी में मुझे बोलने भी नहीं दिया जाता था'

पढ़ें- भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान को लेकर दावा किया है कि भाजपा ने वैज्ञानिक तरीके से चुनाव प्रचार किया है और इन पांचों में से चार राज्यों - उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में अच्छे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. पांचवे राज्य पंजाब में भी पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं अच्छा होने जा रहा है. शाह ने कहा कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के बीच भारतीयों को सकुशल वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने जितनी तेजी से काम किया उसका सकारात्मक असर भी चुनावों पर पड़ा है.

उत्तर प्रदेश में 7 वें और अंतिम चरण के अंतर्गत 7 मार्च को मतदान वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीडिया से बात करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपने चरम पर है, वो आजाद भारत के अब तक के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं और उनकी लोकप्रियता का लाभ पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिला है.

शाह ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा की राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास के कार्यों को लेकर जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वैज्ञानिक तरीके से चुनाव प्रचार किया, सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाया. शाह ने माना कि कोरोना का असर थोड़ा-बहुत मतदान पर पड़ा है.

यूपी में मज़बूती के साथ भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही : शाह
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आया है. प्रदेश में सभी प्रकार के आपराधिक घटनाओं में 30% से 70% तक की कमी आई है. सभी माफिया जेल में बंद हैं. महिलाएं और बच्चियां अब खुद को सुरक्षित महसूस करतीं हैं. यूपी में मज़बूती के साथ भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदीजी स्वयं उत्तर प्रदेश से सांसद हैं. जब काशी में मोदी जी का रोड शो हुआ, तब जनता अपने लिए काम करने वाले अपने प्रिय नेता का किस प्रकार स्वागत करती है. इसका लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक उदाहरण हमनें उत्तर प्रदेश के प्रचार में देखा है.

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार लोकतंत्र नीचे तक पनपता दिखाई दे रहा है. जातिवाद, परिवारवार, तुष्टिकरण, इन तीनों नासूरों से मुक्त करके आज हम उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र को पहली बार पनपते हुए देख रहे हैं. शाह ने भी उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया. उत्तराखंड में एक भी भ्रष्टाचार के आरोप के बगैर पूरे पांच साल भाजपा की सरकार चली है. वन रैंक-वन पेंशन की उपलब्धि उत्तराखंड के रिटायर्ड सैनिकों के घर-घर तक पहुंची है. पंजाब को लेकर ही अमित शाह ने कहा कि राज्य में पंचकोणीय चुनाव हुआ है, ऐसे में नतीजे को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन भाजपा राज्य में मजबूत हो रही है और हम सरकार बनाने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं.

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर भी बोले शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 मार्च तक हमें यूक्रेन की सीमा तक 16,000 भारतीय नागरिकों को लाने में सफलता मिली है. 13,000 से ज़्यादा लोगों को भारत वापस लाया जा चुका है. अगले 24 घंटे में 16 और फ्लाइट वापस आ जाएंगी.

पंजाब को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने अब तक राज्य में गठबंधन धर्म का पालन किया था. उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार भाजपा ने राज्य में 65 प्लस सीटों पर चुनाव लड़ा और नतीजे उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छे आने वाले हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा , दोनों ही नेताओं ने चुनावी मुद्दों और भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया.

जेपी नड्डा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांटे की टक्कर का कोई सवाल ही नहीं उठता है, नतीजे एकतरफा भाजपा के पक्ष में आएंगे और राज्य में भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है.

पढ़ें- प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- '2014 से पहले काशी में मुझे बोलने भी नहीं दिया जाता था'

पढ़ें- भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल

Last Updated : Mar 5, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.