नई दिल्ली : लोक सभा में आम बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान लता मंगेशकर का जिक्र छिड़ा. भाजपा सांसद और पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लता मंगेशकर के गाए गीतों का प्रयोग कर कांग्रेस पर निशाना साधा. जयंत सिन्हा ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उनके वक्तव्य को सुनने पर ओर-छोर का पता ही नहीं चलता. उन्होंने कांग्रेस को 19 साल पुरानी आर्थिक मंदी का मंजर भी याद दिलाया.
जयंत सिन्हा ने राहुल गांधी के टू इंडिया बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उनका अगर इंडिया है तो हमारा भारत है. जयंत सिन्हा ने कहा कि उनका (कांग्रेस) इंडिया, उनका साम्राज्य दिन पर दिन घटता जा रहा है. पहले उत्तर प्रदेश में था, अब थोड़ा बहुत केरल में ही बचा है.
बकौल जयंत सिन्हा, वे दो इंडिया की बातें करते हैं, लेकिन जब हम उनकी बातें सुनते हैं तो उनकी बातों का कोई सिर-पैर नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि हम (भाजपा) अपने भारत को देखते हैं तो यह ऊर्जावान, प्रतिभावान और आत्मनिर्भर भारत दिखता है.
2007-08 में आई आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस को तत्कालीन सरकार के समक्ष आए दुर्भाग्य का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्लोबल फाइनांसियल क्राइसिस के समय भारत की मैक्रो इकोनॉमिक स्टेबिलिटी प्रभावित हुई थी. उस समय भारत की जीडीपी 4 फीसद से नीचे आ गई थी. तत्कालीन सरकार तूफान को संभालने में असफल रही थी.
संसद के बजट सत्र से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-
- 'बजट में 'गरीब' शब्द केवल दो बार, साल में 12 लाख को रोजगार, तो बाकी क्या पकौड़े तलेंगे'
- क्या 'कृषि बजट' आम बजट से अलग होगा ? सुनिए मोदी सरकार का जवाब
- budget session day seven : अंडर 19 वर्ल्डकप जीतने पर संसद ने दी बधाई, लोक सभा में सरकार से तीखे सवाल
उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुए आर्थिक संकट को लेकर कहा कि तमाम आर्थिक पैमानों से उबर कर भारत ने अपनी क्षमता का परिचय दिया है. आज जीडीपी 9 फीसद से अधिक है. डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर है. शेयर बाजार भी बेहतर संकेत दे रहे हैं. जयंत सिन्हा ने कहा कि विश्व में अगर कोई देश तेजी से विकास कर रहा है तो हमारा भारत है, उनका इंडिया नहीं. उन्होंने कहा कि हम तूफान से क्यों डरें, हमारे साहिल, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जी हैं.