ETV Bharat / bharat

जया पार्वती व्रत 2023 : बहुत सोच समझकर लिया जाता है संकल्प, कम से कम 5 साल करना होता है जरूरी - जया पार्वती व्रत का तरीका

जया पार्वती व्रत गुजरात में खास तौर पर मनाया जाता है. इसकी खास बात ये है कि इसे एक बार शुरू करने पर लगातार 5 साल, 7 साल, 9 साल, 11 साल या 20 वर्षों तक किया जाना चाहिए. इसलिए इसका संकल्प बहुत सोच समझकर लेना होता है...

Jaya Parvati Vrat 2023  Jaya Parvati Vrat Puja Importance
जया पार्वती व्रत 2023
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 12:43 PM IST

नई दिल्ली : जया पार्वती व्रत अबकी बार 1 जुलाई 2023 को शुरू होने जा रहा है. अबकी बार ये खास है, क्योंकि इसीदिन शनि प्रदोष व्रत का भी दुर्लभ संयोग बनने जा रहै. ऐसे में व्रती को शिव पूजा का दोगुना फल मिलने का अवसर प्राप्त होगा.

वैसे जया पार्वती व्रत आषाढ़ महीने में लगातार 5 दिनों तक मनाया जाता है. यह व्रत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से शुरू होकर सावन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन समाप्त हो जाया करता है. इस व्रत के बारे में कहा जाता है कि यह व्रत एक बार शुरू किया जाता है, तो इसे लगातार 5 साल, 7 साल, 9 साल, 11 साल या 20 वर्षों तक किया जाना चाहिए. इसलिए इसका संकल्प बहुत सोच समझकर लिया जाता है.

Jaya Parvati Vrat 2023  Jaya Parvati Vrat Puja Importance
जया पार्वती व्रत 2023

अबकी साल 2023 में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 1 जुलाई दिन शनिवार को प्रात: 01 बजकर 16 मिनट पर आरंभ हो जा रही है, जबकि यह 1 जुलाई को रात 11 बजकर 07 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस दिन जया पार्वती व्रत पूजा का सही समय रात 07 बजकर 23 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 24 मिनट के बीच होगा.

आपको बता दें कि देवी जया को देवी पार्वती के विभिन्न रूपों में से एक माना जाता है. इसीलिए यह स्वरूप हमारे देश के पश्चिमी राज्यों में पूजनीय माना जाता है. जया पार्वती व्रत मुख्य रूप से गुजरात में रहने वाली कुंवारी लड़कियां व स्त्रियां मानाती हैं. कुंवारी लड़कियां सुयोग्य वर की कामना करके और विवाहित स्त्रियों को पति की दीर्घायु एवं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वरदान मांगती हैं.

इसे भी पढ़ें..

नई दिल्ली : जया पार्वती व्रत अबकी बार 1 जुलाई 2023 को शुरू होने जा रहा है. अबकी बार ये खास है, क्योंकि इसीदिन शनि प्रदोष व्रत का भी दुर्लभ संयोग बनने जा रहै. ऐसे में व्रती को शिव पूजा का दोगुना फल मिलने का अवसर प्राप्त होगा.

वैसे जया पार्वती व्रत आषाढ़ महीने में लगातार 5 दिनों तक मनाया जाता है. यह व्रत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से शुरू होकर सावन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन समाप्त हो जाया करता है. इस व्रत के बारे में कहा जाता है कि यह व्रत एक बार शुरू किया जाता है, तो इसे लगातार 5 साल, 7 साल, 9 साल, 11 साल या 20 वर्षों तक किया जाना चाहिए. इसलिए इसका संकल्प बहुत सोच समझकर लिया जाता है.

Jaya Parvati Vrat 2023  Jaya Parvati Vrat Puja Importance
जया पार्वती व्रत 2023

अबकी साल 2023 में आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 1 जुलाई दिन शनिवार को प्रात: 01 बजकर 16 मिनट पर आरंभ हो जा रही है, जबकि यह 1 जुलाई को रात 11 बजकर 07 मिनट पर समाप्त हो रही है. इस दिन जया पार्वती व्रत पूजा का सही समय रात 07 बजकर 23 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 24 मिनट के बीच होगा.

आपको बता दें कि देवी जया को देवी पार्वती के विभिन्न रूपों में से एक माना जाता है. इसीलिए यह स्वरूप हमारे देश के पश्चिमी राज्यों में पूजनीय माना जाता है. जया पार्वती व्रत मुख्य रूप से गुजरात में रहने वाली कुंवारी लड़कियां व स्त्रियां मानाती हैं. कुंवारी लड़कियां सुयोग्य वर की कामना करके और विवाहित स्त्रियों को पति की दीर्घायु एवं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वरदान मांगती हैं.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.