श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में भारी बारिश के बीच तरसर-मरसर पर्वतीय क्षेत्र में फंसे 11 ट्रेकर्स को बचा लिया गया है. तहसीलदार पहलगाम मोहम्मद हुसैन ने ईटीवी भारत को बताया कि हमने समूह में शामिल 11 लोगों को बचा लिया है. दो व्यक्ति डॉ. शकील और डॉ. महेश कथित तौर पर डूब गए हैं. वे लापता हैं. उन्होंने कहा कि 11 ट्रेकर्स को अरु कैंप लाया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है. लापता डॉ. शकील कश्मीर के गांदरबल के रहने वाले हैं, वहीं डॉ महेश उत्तराखंड के रहने वाले हैं. हुसैन ने कहा, 'लापता ट्रेकर्स का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.'
बताया गया है कि तीन स्थानीय गाइड सहित 13 पर्यटक बुधवार को तरसर-मरसर क्षेत्र से ट्रेकिंग कर रहे थे. लेकिन भारी बारिश के बीच वहां फंस गए और पहलगाम में बेस कैंप से ट्रेकर्स का संपर्क टूट गया. बता दें, तरसर और मारसर दो झीलें हैं, जिन तक केवल ट्रेकिंग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. वे त्राल, पहलगाम और श्रीनगर के बीच दक्षिण कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित हैं. यह क्षेत्र उसी मार्ग में पड़ता है जहां पवित्र अमरनाथ गुफा स्थित है.
तहसीलदार ने कहा कि पिछले चार दिनों से खराब मौसम के कारण ट्रेकर्स और हाइकर्स के लिए क्षेत्र में यात्रा परामर्श जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, यह समूह सलाह के बावजूद ऊपरी इलाकों में फंस गया.
इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने दक्षिण कश्मीर के तरसर-मरसर पर्वतीय इलाके में फंसे कम से कम 11 ट्रेकर्स से संपर्क किया है, जो कश्मीर घाटी में भारी बारिश के बाद लापता हो गए थे. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने पहलगाम में ईटीवी भारत को बताया था, 'हमारी बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है और फंसे हुए ट्रेकर्स के संपर्क में है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.' राजस्व अधिकारी ने कहा, 'हमारे पास किसी के हताहत होने के बारे में कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं है. तीन लोगों का पता नहीं चल सका है. एक गाइड सुबह से लापता है.'
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ के निजी बैंक से एक करोड़ रुपये की लूट