ETV Bharat / bharat

इसरो पुन: उपयोग वाले प्रक्षेपण यान के पहले रनवे लैंडिंग प्रयोग के लिए तैयार, मौसम पर नजर - Reusable Launch Vehicle Technology Demonstrator

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिक कम लागत में दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रक्षेपण यान बनाने में जुटे हैं. अब इस प्रक्षेपण यान के पहले लैंडिग प्रयोग के लिए इसरो तैयार है. ऐसे प्रक्षेपण यान को Reusable Launch Vehicle Technology Demonstrator (RLV TD) कहते हैं.

इसरो पुन: उपयोग वाले प्रक्षेपण यान के पहले रनवे लैंडिंग प्रयोग के लिए तैयार, मौसम पर नजर
Etv Bharatइसरो पुन: उपयोग वाले प्रक्षेपण यान के पहले रनवे लैंडिंग प्रयोग के लिए तैयार, मौसम पर नजर
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 8:53 AM IST

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में स्थित अंतरिक्ष परीक्षण रेंज से पुन: इस्तेमाल योग्य प्रक्षेपण यान - प्रौद्योगिकी प्रदर्शक (आरएलवी-टीडी) के पहले रनवे लैंडिंग प्रयोग (आरएलवी-एलईएक्स) के लिए तैयार है. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने यह संकेत देते हुए कहा है कि मौसम पर नजर रखी जा रही है. सोमनाथ ने कहा कि हम मौसम पर नजर रख रहे हैं. मौसम अभी सही नहीं है. इसलिए हम इंतजार कर रहे हैं कि हवा और अन्य प्रणालियां अनुकूल हो जाएं. हम यह करेंगे.

पढ़ें: दुनिया में पहली बार लैब में तैयार किया गया खून, लाएगा क्रांतिकारी बदलाव

इसरो के अधिकारियों के अनुसार, आरएलवी विंग बॉडी को एक हेलीकॉप्टर की मदद से तीन से पांच किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाया जाएगा और क्षैतिज वेग के साथ रनवे से करीब चार से पांच किलोमीटर पहले छोड़ा जाएगा. इसरो अधिकारियों के अनुसार छोड़े जाने के बाद आरएलवी उड़ान भरेगा, रनवे की तरफ आएगा और चित्रदुर्ग के पास रक्षा विभाग के एक क्षेत्र में लैंडिंग गियर के साथ स्वत: ही उतरेगा. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि लैंडिंग गियर, पैराशूट, हुक बीम असेंबली, रडार अल्टीमीटर और सियुडोलाइट जैसी नयी प्रणालियां विकसित की गयी हैं.

पढ़ें: 3 नए फीचर्स के साथ मार्क जुकरबर्ग ने Communities on WhatsApp किया लॉन्च

इसरो ने अपने पहले आरएलवी-टीडी एचईएएक्स-01 (हाइपरसोनिक फ्लाइट एक्सपेरिमेंट-01) मिशन को 23 मई, 2016 को एसडीएससी एसएचएआर के साथ भेजा था तथा डिजाइन तथा परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया था.

पढ़ें: 5G Speedtest : Reliance Jio ने इन शहरों में Download स्पीडटेस्ट में मारी बाजी

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में स्थित अंतरिक्ष परीक्षण रेंज से पुन: इस्तेमाल योग्य प्रक्षेपण यान - प्रौद्योगिकी प्रदर्शक (आरएलवी-टीडी) के पहले रनवे लैंडिंग प्रयोग (आरएलवी-एलईएक्स) के लिए तैयार है. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने यह संकेत देते हुए कहा है कि मौसम पर नजर रखी जा रही है. सोमनाथ ने कहा कि हम मौसम पर नजर रख रहे हैं. मौसम अभी सही नहीं है. इसलिए हम इंतजार कर रहे हैं कि हवा और अन्य प्रणालियां अनुकूल हो जाएं. हम यह करेंगे.

पढ़ें: दुनिया में पहली बार लैब में तैयार किया गया खून, लाएगा क्रांतिकारी बदलाव

इसरो के अधिकारियों के अनुसार, आरएलवी विंग बॉडी को एक हेलीकॉप्टर की मदद से तीन से पांच किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाया जाएगा और क्षैतिज वेग के साथ रनवे से करीब चार से पांच किलोमीटर पहले छोड़ा जाएगा. इसरो अधिकारियों के अनुसार छोड़े जाने के बाद आरएलवी उड़ान भरेगा, रनवे की तरफ आएगा और चित्रदुर्ग के पास रक्षा विभाग के एक क्षेत्र में लैंडिंग गियर के साथ स्वत: ही उतरेगा. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि लैंडिंग गियर, पैराशूट, हुक बीम असेंबली, रडार अल्टीमीटर और सियुडोलाइट जैसी नयी प्रणालियां विकसित की गयी हैं.

पढ़ें: 3 नए फीचर्स के साथ मार्क जुकरबर्ग ने Communities on WhatsApp किया लॉन्च

इसरो ने अपने पहले आरएलवी-टीडी एचईएएक्स-01 (हाइपरसोनिक फ्लाइट एक्सपेरिमेंट-01) मिशन को 23 मई, 2016 को एसडीएससी एसएचएआर के साथ भेजा था तथा डिजाइन तथा परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया था.

पढ़ें: 5G Speedtest : Reliance Jio ने इन शहरों में Download स्पीडटेस्ट में मारी बाजी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.