ETV Bharat / bharat

सांसद शफीकुर्रहमान ने एएमयू के छात्रों का किया समर्थन, बोले- बीजेपी की आंखों में खटक रही है मुस्लिम यूनिवर्सिटी - संभल की खबरें

फिलिस्तीन और इजराइल (Israel Palestine War) के बीच चल रहे वार में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकालकर नारेबाजी की थी. अब सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (SP MP Shafiqur Rahman Burke) ने विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्थन किया है.

2
2
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 10:39 AM IST

सांसद शफीकुर्रहमान बोले.

संभल: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला था. इस विरोध प्रदर्शन के बीच छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फॉर फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड फॉर फिलिस्तीन का पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की थी. अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने एएमयू के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है, इसलिए बीजेपी की आंखों में चौबीस घंटे खटकती रहती है.



संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी युद्ध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर बैनर और नारेबाजी का समर्थन किया है. सांसद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है. इसलिए 24 घंटे बीजेपी की आंखों में खटकती रहती है. सपा सांसद ने कहा कि यह लोग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर कोई ना कोई आरोप लगाते रहते हैं.

सांसद ने कहा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फिलिस्तीन में जंग लड़ने जा रही है? सपा सांसद ने विश्वविद्यायल के छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि किसी लड़के ने कुछ कहा होगा तो उन्हें उसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक विश्वविद्यालय का संबंध है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के टक्कर का कोई विश्वविद्यालय नहीं है. मुल्क के भीतर भड़काने वाली बातें बिल्कुल ठीक नहीं हैं. वह अपने मुल्क के साथ हैं.

सांसद ने कहा कि विश्वविद्यालय में भारत की विदेश नीति के खिलाफ प्रदर्शन को लड़कों की बात कह कर नजरंदाज किया गया है. वहीं, एएमयू से उठी नारेबाजी और विरोध की चिंगारी के सवाल पर सांसद ने बीजेपी पर ही हमलावर हो गए. बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच के बीच भयंकर वार जारी है. दोनों देशों के बीच वार में अब तक 2200 लोगों के मारे जाने की अशंका जताई जा रही है. अलीगढ़ विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों द्वारा निकाले गए जुलूस का सपा सांसद ने समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, चार पर केस, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला

यह भी पढ़ें- Hamas attack on Israel : जानिए क्यों इजरायली खुफिया विफलता से पीएम नेतन्याहू के नेतृत्व को खतरा हो सकता है?

सांसद शफीकुर्रहमान बोले.

संभल: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला था. इस विरोध प्रदर्शन के बीच छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फॉर फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड फॉर फिलिस्तीन का पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की थी. अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने एएमयू के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है, इसलिए बीजेपी की आंखों में चौबीस घंटे खटकती रहती है.



संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी युद्ध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर बैनर और नारेबाजी का समर्थन किया है. सांसद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है. इसलिए 24 घंटे बीजेपी की आंखों में खटकती रहती है. सपा सांसद ने कहा कि यह लोग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर कोई ना कोई आरोप लगाते रहते हैं.

सांसद ने कहा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फिलिस्तीन में जंग लड़ने जा रही है? सपा सांसद ने विश्वविद्यायल के छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि किसी लड़के ने कुछ कहा होगा तो उन्हें उसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक विश्वविद्यालय का संबंध है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के टक्कर का कोई विश्वविद्यालय नहीं है. मुल्क के भीतर भड़काने वाली बातें बिल्कुल ठीक नहीं हैं. वह अपने मुल्क के साथ हैं.

सांसद ने कहा कि विश्वविद्यालय में भारत की विदेश नीति के खिलाफ प्रदर्शन को लड़कों की बात कह कर नजरंदाज किया गया है. वहीं, एएमयू से उठी नारेबाजी और विरोध की चिंगारी के सवाल पर सांसद ने बीजेपी पर ही हमलावर हो गए. बता दें कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच के बीच भयंकर वार जारी है. दोनों देशों के बीच वार में अब तक 2200 लोगों के मारे जाने की अशंका जताई जा रही है. अलीगढ़ विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों द्वारा निकाले गए जुलूस का सपा सांसद ने समर्थन किया है.

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, चार पर केस, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला

यह भी पढ़ें- Hamas attack on Israel : जानिए क्यों इजरायली खुफिया विफलता से पीएम नेतन्याहू के नेतृत्व को खतरा हो सकता है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.