दुबई: आईपीएल के 14वें सीजन के 35वें मैच में शुक्रवार को शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टामें आमने-सामने होंगी. आरसीबी की टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर धोनी की अगुआई वाली सीएसके के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी.
बता दें, आरसीबी जहां नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी. वहीं चेन्नई ने रविवार को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी. अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स आठ मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी ने इतने ही मैचों में पांच जीत हासिल की है और वह तीसरे स्थान पर है.
-
Here's how the #VIVOIPL Points Table looks after Match 34 👇 #MIvKKR pic.twitter.com/pM3jh5pme6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Here's how the #VIVOIPL Points Table looks after Match 34 👇 #MIvKKR pic.twitter.com/pM3jh5pme6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021Here's how the #VIVOIPL Points Table looks after Match 34 👇 #MIvKKR pic.twitter.com/pM3jh5pme6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
IPL में 28वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले हुई 27 भिड़ंत में 17 चेन्नई ने जीते हैं. वहीं सिर्फ नौ मुकाबले RCB के नाम हुए हैं. जबकि एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है.
यह भी पढ़ें: टी-20 के बाद कोहली का आरसीबी की कप्तानी से हटना, इसमें छुपे हैं कई गहरे सवाल...
दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में RCB के कप्तान विराट कोहली आगे हैं. उन्होंने कुल आठ अर्धशतक ठोके हैं. वहीं CSK की ओर से धोनी और रैना 4-4 अर्धशतक ठोककर दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, शेरफेन रदरफोर्ड को इस कारण से छोड़ना पड़ा बायो बबल
IPL 2021 में दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो CSK के लिए ये तमगा फिलहाल फाफ डुप्लेसी के नाम है. जबकि RCB के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. डुप्लेसी जहां 8 मैचों में 320 रन बना चुके हैं वहीं मैक्सवेल भी 8 मैचों में 233 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: नॉर्खिया और रबाडा जानते हैं वॉर्नर के आगे कैसी गेंदबाजी करनी है: केविन पीटरसन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी और भगत वर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स.