लीड्स: भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया है. पूरी टीम 78 रन पर सिमट गई है. सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें क्रेग ओवरटर्न ने स्लिप में रूट के हाथों कैच कराया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवरटर्न ने 3-3 और सैम करन और ऑली रॉबिन्सन ने 2-2 विकेट चटकाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हो गई.
-
Innings Break!#TeamIndia are all out for 78 in the first innings of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/HR8lhyCyyI
">Innings Break!#TeamIndia are all out for 78 in the first innings of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
Scorecard - https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/HR8lhyCyyIInnings Break!#TeamIndia are all out for 78 in the first innings of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
Scorecard - https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND pic.twitter.com/HR8lhyCyyI
यह भी पढ़ें: 'Kohli को तुरंत Sachin को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं'
इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे भारत के नौ खिलाड़ी डबल डिजिट स्कोर में भी नहीं पहुंच सके. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन और सैम कर्रन और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट लंच रिपोर्ट: एंडरसन ने झटके 3 विकेट, भारत के 4/56
वहीं भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 18 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका.