ETV Bharat / bharat

अंगदान कर मरने के बाद बचाएं 8 जान, देश में हर साल 2 लाख किडनी, 50 हजार लीवर और हार्ट की जरूरत - Organ Donation in Mann Ki Baat

पीएम नरेंद्र मोदी की पूर्व संध्या पर आगरा में अंगदान का रिकॉर्ड बनाने की योजना है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ. अनिल कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत. पेश हैं अंगदान और इसकी जरूरत पर विशेष रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 8:05 PM IST

नोटो डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार से अंगदान पर खास बातचीत.

आगराः देश में हर साल दो लाख लोगों को किडनी, 50 हजार को हार्ट और 50 हजार को लिवर की जरूरत है. मगर भारत में अंगदान के आंकड़े बेहद कम हैं. जबकि मौत के एक व्यक्ति के अंगदान से आठ लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. इसलिए, देश में अंगदान महोत्सव चल रहा है. पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड में जनता से अंगदान की अपील कर चुके हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में आगरा में एक ही जगह 7300 लोग अंगदान संकल्प की शपथ लेंगे, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड साबित होगा. 16 सितम्बर को होने वाले अंगदान संकल्प सपथ समारोह से पहले ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान (NOTTO) के डॉयरेक्टर डॉ. अनिल कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत.

भारत में बेहद कम अंगदान, स्पेन टाॅप पर
नोटो के डाॅयरेक्टर डॉ. अनिल कुमार बताया कि देश में मौत के बाद अंगदान बेहद कम है. देश में दस लाख में से एक से भी कम लोग अंगदान करते हैं. भारत में एक मिलियन पाॅपुलेशन में .70 प्रतिशत लोग ही अंगदान कर रहे हैं. जबकि, विकसित देशों में अंगदान का स्थित अच्छी है. स्पेन में सबसे ज्यादा अंगदान हो रहा है. स्पेन में दस लाख में से 48 लोग अंगदान कर रहे हैं.

भारत में अंगदान बहुत कम लोग करते हैं.
भारत में अंगदान बहुत कम लोग करते हैं.
देश में हर साल दो लाख किडनी की जरूरत डॉ. अनिल कुमार बताया कि भारत में अंग की बहुत जरूरत है. देश में हर साल दो लाख ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिनकी किडनी फेल हो गई हैं. उन्हें किडनी की जरूरत है. बीते साल देश में 11705 ही किडनी ट्रांसप्लांट हुए. ऐसे ही 50 हजार लोगों में लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. मगर, 3920 ही लीवर ट्रांसप्लांट किए जा सकें हैं. ऐसे ही 50 हजार ऐसे मरीज हैं, जिनके हार्ट फेल हो गए. जबकि पिछले साल देश में 250 ही मरीजों का हार्ट ट्रांसप्लांट हो पाया.पीएम मोदी ने मन की बात में की जनता से अपीलडॉ. अनिल कुमार बताया कि देश में अंगदान की बहुत जरूरत है. इसमें लोगों को आगे आना चाहिए. इस साल नोटो की ओर से देशभर में अंगदान महोत्सव अभियान शुरू किया है. जिसके तहत जुलाई 2023 को अंगदान माह मनाया. इसके बाद तीन अगस्त को अंगदान दिवस मनाया. अंगदान को लेकर पीएम मोदी ने अपने मन की बात के 99 वें एपिसोड में जनता से अंगदान की अपील की थी. जिसमें उन्होंने कहा कि अंगदान बेहद जरूरी है. मरने के बाद भी एक व्यक्ति अंगदान करके आठ लोगों की जान बचा सकता है. इसलिए, हम सब को इसको लेकर आगे आना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-अंगदान जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा मिलना चाहिए : मुख्य सचिव



आगरा में 7300 लोग लेंगे अंगदान की शपथ
डॉ. अनिल कुमार बताया कि देश में जागरुकता को लेकर तमाम इवेंट किए जा रहे हैं. आगरा में 16 सितंबर को बडा इवेंट हैं. जो आगरा के जीआईसी ग्राउंड पर हो रहा है. जिसमें हम अंगदान की जागरुकता बढाने और अंगदान के लिए अंगदान संकल्प शपथ का समारोह किया जाएगा. पीएम मोदी के 73 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आगरा में 7300 लोग अंगदान संकल्प की शपथ लेंगे. यह कार्यक्रम आगरा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करा रहे हैं. यह संख्या भी बढ सकती है. देश की संस्कृति में लोगों की मदद करना है. मानवता की एकजुटता के लिए अंगदान के लिए हम सब को आना चाहिए.

एक व्यक्ति के अंगदान से आठ को मिलती हैं जिंदगी
डॉ. अनिल कुमार बताया कि अंगदान जान बचाने के लिए किए जाता है. 6 तरह के अंगदान किए जाते हैं. जिसमें लीवर, किडनी, फैफडे, पैनिक्रियाज, हार्ट, स्माॅल इंस्टटाइन है. किडनी दो और दो फैफडे दो होते हैं. ये जान बचाने वाले अंग हैं. इनके बगैर जिंदगी नहीं है. इस तरह से एक व्यक्ति की मौत के बाद इन आठ अंग से आठ लोगों की जान बचाई जा सकती है. इसके साथ ही टिश्यू भी दान किए जाते हैं. जो किसी भी व्यक्ति की जीवन की गुणवक्ता सुधारने के लिए होते हैं. देहदान में पूरा शरीर मेडिकल काॅलेज या चिकित्सा संस्थान में पढाई और रिसर्च करने के लिए दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें-Watch: जानिए कहां 1500 से अधिक छात्रों ने अंगदान करने का लिया संकल्प

नोटो डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार से अंगदान पर खास बातचीत.

आगराः देश में हर साल दो लाख लोगों को किडनी, 50 हजार को हार्ट और 50 हजार को लिवर की जरूरत है. मगर भारत में अंगदान के आंकड़े बेहद कम हैं. जबकि मौत के एक व्यक्ति के अंगदान से आठ लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. इसलिए, देश में अंगदान महोत्सव चल रहा है. पीएम मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम के 99वें एपिसोड में जनता से अंगदान की अपील कर चुके हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में आगरा में एक ही जगह 7300 लोग अंगदान संकल्प की शपथ लेंगे, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड साबित होगा. 16 सितम्बर को होने वाले अंगदान संकल्प सपथ समारोह से पहले ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान (NOTTO) के डॉयरेक्टर डॉ. अनिल कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत.

भारत में बेहद कम अंगदान, स्पेन टाॅप पर
नोटो के डाॅयरेक्टर डॉ. अनिल कुमार बताया कि देश में मौत के बाद अंगदान बेहद कम है. देश में दस लाख में से एक से भी कम लोग अंगदान करते हैं. भारत में एक मिलियन पाॅपुलेशन में .70 प्रतिशत लोग ही अंगदान कर रहे हैं. जबकि, विकसित देशों में अंगदान का स्थित अच्छी है. स्पेन में सबसे ज्यादा अंगदान हो रहा है. स्पेन में दस लाख में से 48 लोग अंगदान कर रहे हैं.

भारत में अंगदान बहुत कम लोग करते हैं.
भारत में अंगदान बहुत कम लोग करते हैं.
देश में हर साल दो लाख किडनी की जरूरत डॉ. अनिल कुमार बताया कि भारत में अंग की बहुत जरूरत है. देश में हर साल दो लाख ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिनकी किडनी फेल हो गई हैं. उन्हें किडनी की जरूरत है. बीते साल देश में 11705 ही किडनी ट्रांसप्लांट हुए. ऐसे ही 50 हजार लोगों में लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. मगर, 3920 ही लीवर ट्रांसप्लांट किए जा सकें हैं. ऐसे ही 50 हजार ऐसे मरीज हैं, जिनके हार्ट फेल हो गए. जबकि पिछले साल देश में 250 ही मरीजों का हार्ट ट्रांसप्लांट हो पाया.पीएम मोदी ने मन की बात में की जनता से अपीलडॉ. अनिल कुमार बताया कि देश में अंगदान की बहुत जरूरत है. इसमें लोगों को आगे आना चाहिए. इस साल नोटो की ओर से देशभर में अंगदान महोत्सव अभियान शुरू किया है. जिसके तहत जुलाई 2023 को अंगदान माह मनाया. इसके बाद तीन अगस्त को अंगदान दिवस मनाया. अंगदान को लेकर पीएम मोदी ने अपने मन की बात के 99 वें एपिसोड में जनता से अंगदान की अपील की थी. जिसमें उन्होंने कहा कि अंगदान बेहद जरूरी है. मरने के बाद भी एक व्यक्ति अंगदान करके आठ लोगों की जान बचा सकता है. इसलिए, हम सब को इसको लेकर आगे आना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-अंगदान जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा मिलना चाहिए : मुख्य सचिव



आगरा में 7300 लोग लेंगे अंगदान की शपथ
डॉ. अनिल कुमार बताया कि देश में जागरुकता को लेकर तमाम इवेंट किए जा रहे हैं. आगरा में 16 सितंबर को बडा इवेंट हैं. जो आगरा के जीआईसी ग्राउंड पर हो रहा है. जिसमें हम अंगदान की जागरुकता बढाने और अंगदान के लिए अंगदान संकल्प शपथ का समारोह किया जाएगा. पीएम मोदी के 73 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आगरा में 7300 लोग अंगदान संकल्प की शपथ लेंगे. यह कार्यक्रम आगरा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करा रहे हैं. यह संख्या भी बढ सकती है. देश की संस्कृति में लोगों की मदद करना है. मानवता की एकजुटता के लिए अंगदान के लिए हम सब को आना चाहिए.

एक व्यक्ति के अंगदान से आठ को मिलती हैं जिंदगी
डॉ. अनिल कुमार बताया कि अंगदान जान बचाने के लिए किए जाता है. 6 तरह के अंगदान किए जाते हैं. जिसमें लीवर, किडनी, फैफडे, पैनिक्रियाज, हार्ट, स्माॅल इंस्टटाइन है. किडनी दो और दो फैफडे दो होते हैं. ये जान बचाने वाले अंग हैं. इनके बगैर जिंदगी नहीं है. इस तरह से एक व्यक्ति की मौत के बाद इन आठ अंग से आठ लोगों की जान बचाई जा सकती है. इसके साथ ही टिश्यू भी दान किए जाते हैं. जो किसी भी व्यक्ति की जीवन की गुणवक्ता सुधारने के लिए होते हैं. देहदान में पूरा शरीर मेडिकल काॅलेज या चिकित्सा संस्थान में पढाई और रिसर्च करने के लिए दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें-Watch: जानिए कहां 1500 से अधिक छात्रों ने अंगदान करने का लिया संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.