नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में अब तक लगाई गई कोविड टीकों की खुराक की संख्या 70 करोड़ को पार कर गई है और आखिरी 10 करोड़ खुराक केवल 13 दिन में लगाई गई हैं, जो अब तक टीकाकरण की सबसे तेज रफ्तार है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि कोरोना वायरस को हराना होगा और जीतने का रास्ता टीकाकरण ही है. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. आज तक 70 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई हैं.'
मांडविया ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि भारत को 10 करोड़ खुराक के स्तर तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ खुराकों तक पहुंचने के लिए 45 और दिन तथा 30 करोड़ खुराकों तक पहुंचने के लिए 29 दिन और लगे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देश में अगले 24 दिन में 40 करोड़ तथा 20 और दिन में छह अगस्त तक कोविड-19 टीके की 50 करोड़ खुराक लगाई गईं. अगले 19 दिन में 60 करोड़ तथा 13 और दिन में 70 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल हुई.
16 जनवरी को हुई थी टीकाकरण अभियान की शुरुआत
देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और प्रारंभ में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए थे. अग्रिम मोर्चे के अन्य कर्मियों के लिए टीकाकरण दो फरवरी को शुरू हुआ था. अगले चरण का टीकाकरण एक मार्च को 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों तथा 45 साल से ज्यादा आयु के उन लोगों के लिए शुरू किया गया, जिन्हें कुछ बीमारियां हैं.
पढ़ें- 11 दिनों में तीसरी बार एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन, PM मोदी ने दी बधाई
देश में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण एक अप्रैल को शुरू हुआ. इसके बाद एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके की खुराक लेने की अनुमति दी गई.
(पीटीआई-भाषा)