नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते में भी हंगामा जारी है. कांग्रेस पेगासस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रही है. सरकार का कहना है कि आईटी मंत्री इस मुद्दे पर अपनी बात कह चुके हैं, विपक्ष बिना मतलब हंगामा कर रहा है. इस सब के बीच सूत्रों का कहना है कि विपक्षी सांसद रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे बैठक करेंगे. बैठक एलओपी आरएस कार्यालय में होगी. बैठक में लोकसभा-राज्यसभा दोनों के सांसदों को बुलाया गया है. बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और पेगासस समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल रखा है. गुरुवार को यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने संसद घेराव का एलान किया था.
राहुल ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress Leader Rahul Gandhi) ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक उपकरण के रूप में पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) का उपयोग करके इस देश के युवाओं की आवाज को दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के फोन में पेगासस डाल दिया है. उन्होंने कहा, 'भाइयों और बहनों, कृपया याद रखें, आपका फोन आपकी आवाज है. आप अपने फोन के माध्यम से जो चाहें व्यक्त कर सकते हैं.'
पढ़ें- दिल्ली में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
आपको समझना होगा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आपके फोन के अंदर पेगासस डाल दिया है. मेरे फोन में ही नहीं. पेगासस का आइडिया मोदी ने इस देश के युवाओं के फोन में डाला है. अगर आप सच बोलेंगे तो पेगासस (Pegasus) आपके फोन के अंदर मौजूद रहेगा.