ETV Bharat / bharat

कश्मीर के शोपियां में IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल - Explosives in private car

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. मंगलवार को कश्मीर घाटी में एक हिंदू टीचर की हत्या हो गई थी. रजनी बाला नाम की यह टीचर 27 साल बाद कश्मीर लौटी थीं.

कश्मीर के शोपियां में IED ब्लास्ट
कश्मीर के शोपियां में IED ब्लास्ट
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 9:17 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हुए हैं. बताया गया है कि यहां एक प्राइवेट गाड़ी में अचानक धमाका हुआ, जिसमें जवान घायल हो गए. इस गाड़ी में आईईडी रखा गया था. फिलहाल तीनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले पर कश्मीर के आईजीपी विजय सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

  • J&K | A blast took place inside a private hired vehicle at Sedow, Shopian. 3 soldiers injured & shifted to hospital. Nature & source (blast due to grenade or already planted IED inside vehicle or malfunctioning of battery) of blast being investigated & will be shared: IGP Kashmir pic.twitter.com/byzJRClzzI

    — ANI (@ANI) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. मंगलवार को कश्मीर घाटी में एक हिंदू टीचर की हत्या हो गई थी. रजनी बाला नाम की यह टीचर 27 साल बाद कश्मीर लौटी थीं. जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के करीब 15 जवान इस गाड़ी में सवार थे.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हुए हैं. बताया गया है कि यहां एक प्राइवेट गाड़ी में अचानक धमाका हुआ, जिसमें जवान घायल हो गए. इस गाड़ी में आईईडी रखा गया था. फिलहाल तीनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले पर कश्मीर के आईजीपी विजय सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

  • J&K | A blast took place inside a private hired vehicle at Sedow, Shopian. 3 soldiers injured & shifted to hospital. Nature & source (blast due to grenade or already planted IED inside vehicle or malfunctioning of battery) of blast being investigated & will be shared: IGP Kashmir pic.twitter.com/byzJRClzzI

    — ANI (@ANI) June 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. मंगलवार को कश्मीर घाटी में एक हिंदू टीचर की हत्या हो गई थी. रजनी बाला नाम की यह टीचर 27 साल बाद कश्मीर लौटी थीं. जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के करीब 15 जवान इस गाड़ी में सवार थे.

Last Updated : Jun 2, 2022, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.