ETV Bharat / bharat

IAF aircraft departs for Syria: वायु सेना का हरक्यूलिस विमान दवाओं, राहत सामग्रियों संग सीरिया पहुंचा

भारत सरकार ने भूकंप प्रभावित सीरिया में मानवीय सहायता के रूप में जीवन रक्षक दवाओं के साथ राहत सामग्री भेजी. इससे पहले तुर्की में राहत बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ टीम भेजी गई थी. विदेशमंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

IAF's Hercules aircraft leaves for Syria with medicines, medical equipment
वायु सेना का हरक्यूलिस विमान दवाओं, चिकित्सा उपकरणों के साथ सीरिया के लिए रवाना
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 1:49 PM IST

हरक्यूलिस विमान

गाजियाबाद: भारतीय वायु सेना का C130J- हरक्यूलिस विमान चिकित्सा उपकरणों के साथ सीरिया पहुंचा. विदेश मंत्रालय के अनुसार 6 टन से अधिक आपातकालीन राहत सहायता लेकर विमान तुर्की पहुंच चुका है. राहत सामग्री में आपातकालीन उपयोग की दवाएं, ईसीजी मशीन और अन्य चिकित्सा सामान शामिल हैं. दमिश्क हवाई अड्डे पर स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण उप मंत्री मुताज डौजी ने इसका स्वागत किया गया.

  • #WATCH | "An IAF flight carrying 6 tons of Emergency Relief Assistance has taken off for Syria. Consignment consists of life-saving medicines and emergency medical items. India stands in solidarity with those most affected by this tragedy," tweets EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/qvBX86i2XI

    — ANI (@ANI) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जीवन रक्षक दवाओं और आपात चिकित्सा सामग्री से भरा 6.5 टन आपात राहत सहायता लेकर विमान ने मंगलवार रात सीरिया के लिए उड़ान भरी. विदेशमंत्री ने ट्वीट कर कहा,'छह टन आपातकालीन राहत सहायता लेकर वायू सेना का एक विमान सीरिया के लिए रवाना हो गया है. खेप में जीवन रक्षक दवाएं और आपातकालीन चिकित्सा वस्तुएं शामिल हैं. भारत इस त्रासदी से सबसे अधिक प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.'

जीवन रक्षक दवाओं सहित आपातकालीन राहत सहायता के साथ भारतीय वायु सेना का विमान भूकंप प्रभावित सीरिया के लिए रवाना हुआ. देश में सोमवार को आए भूकंप के झटके के बाद से चल रहे संकट के बीच भारत सीरिया को अपना समर्थन दे रहा है. इससे पहले सोमवार को इंडियन एयरफोर्स के सी130जे-हरक्यूलिस विमान में लोगों को मेडिकल उपकरण लोड करते देखा गया था.

  • We are taking a level II medical facility to Turkey to treat earthquake victims. A total of 100 Army officials are leaving from here. Medical specialists including critical care specialists & surgeons along with paramedical staff are present with us: Commanding Officer pic.twitter.com/Yh6shbHMDX

    — ANI (@ANI) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंसी से बात करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय (एचएलएल लाइफ केयर) के तहत पीएसयू, राजेश नायर ने कहा, 'विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए दवाएं, जीवन रक्षक दवाएं और अन्य उपकरण सीरिया भेजे जा रहे हैं. दवाएं, जीवन- सेविंग ड्रग्स और अन्य उपकरण विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के समन्वय से भेजे जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- Turkey Syria earthquake: तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 7700 के पार, 42 हजार घायल

उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की स्थिति में मरीजों को दी जाने वाली आपात स्थिति में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को सूचीबद्ध किया गया है. मंत्रालय द्वारा दी गई सूची के अनुसार दवाओं की व्यवस्था की गई है.' राजेश नायर ने कहा, 'आपातकालीन स्थिति में भर्ती होने पर घायल लोगों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण भेजे जा रहे हैं.

  • Over 6 tons of emergency relief assistance including 3 truck-loads of protective gear, emergency use medicines, ECG machines & other medical items reaches #Syria. Received at the Damascus airport by Deputy Minister of Local Administration & Environment Moutaz Douaji: MEA pic.twitter.com/4DWw6xh1eI

    — ANI (@ANI) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगभग 6.5 टन दवाएं और उपकरण भेजे जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि सीरिया में विदेश मंत्रालय के अधिकारी अपने समकक्षों को दवाएं और उपकरण सौंपेंगे. अनादोलु एजेंसी ने बताया कि सोमवार को पजारसिक जिले में केंद्रित 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कहारनमारस को तबाह कर दिया और गाजियांटेप, सनलिउर्फा, दियारबाकिर, अदाना, अदियामन, मलत्या, उस्मानिया, हटे और किलिस सहित कई प्रांतों को प्रभावित किया.

बाद में दिन में कहारनमारस के एलबिस्तान जिले में केंद्रित 7.6 तीव्रता के भूकंप ने क्षेत्र को झटका दिया. लेबनान और सीरिया समेत कई पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का तीसरा भूकंप सोमवार को तुर्की के गोकसुन में आया.

(एएनआई)

हरक्यूलिस विमान

गाजियाबाद: भारतीय वायु सेना का C130J- हरक्यूलिस विमान चिकित्सा उपकरणों के साथ सीरिया पहुंचा. विदेश मंत्रालय के अनुसार 6 टन से अधिक आपातकालीन राहत सहायता लेकर विमान तुर्की पहुंच चुका है. राहत सामग्री में आपातकालीन उपयोग की दवाएं, ईसीजी मशीन और अन्य चिकित्सा सामान शामिल हैं. दमिश्क हवाई अड्डे पर स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण उप मंत्री मुताज डौजी ने इसका स्वागत किया गया.

  • #WATCH | "An IAF flight carrying 6 tons of Emergency Relief Assistance has taken off for Syria. Consignment consists of life-saving medicines and emergency medical items. India stands in solidarity with those most affected by this tragedy," tweets EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/qvBX86i2XI

    — ANI (@ANI) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जीवन रक्षक दवाओं और आपात चिकित्सा सामग्री से भरा 6.5 टन आपात राहत सहायता लेकर विमान ने मंगलवार रात सीरिया के लिए उड़ान भरी. विदेशमंत्री ने ट्वीट कर कहा,'छह टन आपातकालीन राहत सहायता लेकर वायू सेना का एक विमान सीरिया के लिए रवाना हो गया है. खेप में जीवन रक्षक दवाएं और आपातकालीन चिकित्सा वस्तुएं शामिल हैं. भारत इस त्रासदी से सबसे अधिक प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.'

जीवन रक्षक दवाओं सहित आपातकालीन राहत सहायता के साथ भारतीय वायु सेना का विमान भूकंप प्रभावित सीरिया के लिए रवाना हुआ. देश में सोमवार को आए भूकंप के झटके के बाद से चल रहे संकट के बीच भारत सीरिया को अपना समर्थन दे रहा है. इससे पहले सोमवार को इंडियन एयरफोर्स के सी130जे-हरक्यूलिस विमान में लोगों को मेडिकल उपकरण लोड करते देखा गया था.

  • We are taking a level II medical facility to Turkey to treat earthquake victims. A total of 100 Army officials are leaving from here. Medical specialists including critical care specialists & surgeons along with paramedical staff are present with us: Commanding Officer pic.twitter.com/Yh6shbHMDX

    — ANI (@ANI) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंसी से बात करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय (एचएलएल लाइफ केयर) के तहत पीएसयू, राजेश नायर ने कहा, 'विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए दवाएं, जीवन रक्षक दवाएं और अन्य उपकरण सीरिया भेजे जा रहे हैं. दवाएं, जीवन- सेविंग ड्रग्स और अन्य उपकरण विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के समन्वय से भेजे जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- Turkey Syria earthquake: तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 7700 के पार, 42 हजार घायल

उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की स्थिति में मरीजों को दी जाने वाली आपात स्थिति में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को सूचीबद्ध किया गया है. मंत्रालय द्वारा दी गई सूची के अनुसार दवाओं की व्यवस्था की गई है.' राजेश नायर ने कहा, 'आपातकालीन स्थिति में भर्ती होने पर घायल लोगों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण भेजे जा रहे हैं.

  • Over 6 tons of emergency relief assistance including 3 truck-loads of protective gear, emergency use medicines, ECG machines & other medical items reaches #Syria. Received at the Damascus airport by Deputy Minister of Local Administration & Environment Moutaz Douaji: MEA pic.twitter.com/4DWw6xh1eI

    — ANI (@ANI) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगभग 6.5 टन दवाएं और उपकरण भेजे जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि सीरिया में विदेश मंत्रालय के अधिकारी अपने समकक्षों को दवाएं और उपकरण सौंपेंगे. अनादोलु एजेंसी ने बताया कि सोमवार को पजारसिक जिले में केंद्रित 7.7 तीव्रता के भूकंप ने कहारनमारस को तबाह कर दिया और गाजियांटेप, सनलिउर्फा, दियारबाकिर, अदाना, अदियामन, मलत्या, उस्मानिया, हटे और किलिस सहित कई प्रांतों को प्रभावित किया.

बाद में दिन में कहारनमारस के एलबिस्तान जिले में केंद्रित 7.6 तीव्रता के भूकंप ने क्षेत्र को झटका दिया. लेबनान और सीरिया समेत कई पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का तीसरा भूकंप सोमवार को तुर्की के गोकसुन में आया.

(एएनआई)

Last Updated : Feb 8, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.