हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पांच सितारा होटल के पब में ड्रग पार्टी चलाए जाने के मामले में पुलिस ने पब के मैनेजर एम. अनिल कुमार (35) और पार्टनर अभिषेक उप्पला (35) को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक पार्टनर अर्जुन वीरमचिनी फरार है. पुलिस ने पब में ड्रग्स बेचने को लेकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, इस मामले को लेकर हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बंजारा हिल्स थाने के एसएचओ शिवचंद्र को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है, जबकि सहायक पुलिस आयुक्त (बंजारा हिल्स डिवीजन) सुदर्शन को 'चार्ज मेमो' जारी किया है.
बता दें, तेलंगाना पुलिस की टास्क फोर्स ने रविवार को हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स स्थित पांच सितारा होटल में छापेमारी कर यहां पब में चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ जब्त किया था और पब में पार्टी कर रहे 140 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था. हालांकि, बाद में ग्राहकों को छोड़ दिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों में टॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के अलावा कुछ मशहूर हस्तियों के बच्चे भी शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक, हाईप्रोफाइल ड्रग पार्टी में गायक राहुल सिप्लीगंज और अभिनेत्री निहारिका भी शामिल थीं. निहारिका सुपरस्टार चिरंजीवी के भाई नागा बाबू की बेटी हैं. तेलंगाना के एक पूर्व सांसद के बेटे, आंध्र प्रदेश के एक सांसद के बेटे और एक पूर्व पुलिस प्रमुख की बेटी भी इस ड्रग पार्टी में शामिल थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नशीला पदार्थ फेंका मिला. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पब में नशीला पदार्थ कैसे पहुंचा. किसी ने नशा किया था या नहीं. सीसीटीवी फुटेज की मदद से इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Raids in Hyderabad Pub: पब में पुलिस की छापेमारी, पार्टी में मिले कई मशहूर हस्तियों के बच्चे