हैदराबाद: आपने ड्रोन से फूड डिलीवरी के बारे में तो सुना ही होगा. भारत में फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है जो आने वाले दिनों में सच हो सकती है. लेकिन क्या आपने भारत में रोबोट के माध्यम से फूड डिलीवरी के बारे में सुना है? अगर नहीं तो बता दें कि हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी ने फूड डिलीवरी के लिए रोबोट विकसित किया है, जो आपका मनचाहा भोजन आपके दरवाजे पर लाकर देगा. लेकिन कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है क्योंकि यह रोबोट फिलहाल उन अपार्टमेंट्स और सोसाइटीज को ध्यान में रख कर बनाया गया है जहां फूड डिलीवरी वालों का जाना मना है या जहां लोग किसी बाहरी व्यक्ति का आना पसंद नहीं करते.
स्टार्टअप एक्सप्रेस टेक्नोलॉजिस्टिक्स के सीईओ श्रीनिवास ने बताया कि, 'भारत में पहली बार फूड डिलीवरी के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. हमने इन रोबोट्स का नाम 'धीरा' रखा है. यह रोबोट्स ऐसे तैयार किए गए हैं जिससे यह किसी पैकेट को संबंधित फ्लैट में डिलीवर कर सकें.
ये रोबोट्स उन सोसाइटीज में उपलब्ध कराए जाएंगे जहां फूड डिलीवरी वालों को जाने की अनुमति नहीं है या प्राप्तकर्ता किसी बाहरी व्यक्ति को आने नहीं देना चाहता. ऐसे में खाने या किसी अन्य सामान की डिलीवरी करने आया व्यक्ति, पार्सल रोबोट को देगा उसमें उक्त फ्लैट की जानकारी फीड करेगा जहां उसे डिलीवर किया जाना है. इसके बाद लिफ्ट में लगे एक चिप की मदद से रोबोट, फीड किए गए मंजिल या फ्लैट पर जाएगा. जैसे ही यह पैकेट की डिलीवरी के लिए संबंधित फ्लैट पर पहुंचेगा, प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद प्राप्तकर्ता ओटीपी रोबोट में फीड करेगा और रोबोट पार्सल उसे दे देगा.
यह भी पढ़ें- आईआईटी मद्रास ने सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए विकसित किया रोबोट
श्रीनिवास ने बताया कि, 'यह रोबोट एक बार में अधिकतम 16 पार्सल ले जाने में सक्षम है और इसे ऊंची बिल्डिंगों में सामानों की डिलीवरी करने के लिए बनाया गया है.' उन्होंने यह भी बताया कि, 'यह रोबोट किसी भी वातावरण में काम कर सकता है.' उन्होंने कहा, 'हम इसे हैदराबाद के नरसिंगी क्षेत्र की एक सोसाइटी में 28 जून को लॉन्च करने वाले हैं और हम जल्द ही ऐसे और रोबोट्स की डिलीवरी करेंगे.'