ETV Bharat / bharat

श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास - Home minister amit shah landed at Srinagar airport

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. इसी को लेकर अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. यहां कल वह सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 9:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करने के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमित शाह का वरिष्ठ नागरिक, पुलिस अधिकारियों और कुछ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.

वह रात में राजभवन में ही रुकेंगे, जहां एलजी सिन्हा ने रात्रि भोज का आयोजन किया है. इसके बाद अमित शाह कल दोपहर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो कल सुबह शाह एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें एलजी मनोज सिन्हा, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे.

श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

अधिकारियों ने कहा कि बैठक की तवज्जो कश्मीर घाटी में गैर-स्थानीय लोगों पर हमलों से निपटने पर होगी. अधिकारियों ने कहा कि शाह श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे और इसके बाद वह शाम में दिल्ली लौट जाएंगे. शाह के दौरे को लेकर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर जांच तेज कर दी गई है, जबकि स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर खासकर, श्रीनगर-बारामूला-कुपवाड़ा राजमार्ग पर गश्त बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि रैली स्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है. भाजपा ने कहा है कि शाह की बारामूला रैली ऐतिहासिक होगी.

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि 'यह उत्तरी कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी.' बता दें कि उत्तरी कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के मद्देनजर बारामूला और बडगाम के बीच ट्रेन सेवा बुधवार को स्थगित रहेगी. अधिकारियों ने कहा कि 'बारामूला-बनिहाल रेलवे लाइन के बडगाम-बारामूला खंड पर ट्रेन संचालन पांच अक्टूबर को निलंबित रहेगा.'

पढ़ें: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की

उन्होंने कहा कि बारामूला में अतिविशिष्ट व्यक्ति के दौरे और मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर सेवा को निलंबित किया गया है. जम्मू कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर गए शाह का बुधवार को उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करने के कुछ घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमित शाह का वरिष्ठ नागरिक, पुलिस अधिकारियों और कुछ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.

वह रात में राजभवन में ही रुकेंगे, जहां एलजी सिन्हा ने रात्रि भोज का आयोजन किया है. इसके बाद अमित शाह कल दोपहर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. इसके अलावा सूत्रों की मानें तो कल सुबह शाह एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें एलजी मनोज सिन्हा, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे.

श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

अधिकारियों ने कहा कि बैठक की तवज्जो कश्मीर घाटी में गैर-स्थानीय लोगों पर हमलों से निपटने पर होगी. अधिकारियों ने कहा कि शाह श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे और इसके बाद वह शाम में दिल्ली लौट जाएंगे. शाह के दौरे को लेकर घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर जांच तेज कर दी गई है, जबकि स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर खासकर, श्रीनगर-बारामूला-कुपवाड़ा राजमार्ग पर गश्त बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि रैली स्थल को किले में तब्दील कर दिया गया है. भाजपा ने कहा है कि शाह की बारामूला रैली ऐतिहासिक होगी.

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि 'यह उत्तरी कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी.' बता दें कि उत्तरी कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के मद्देनजर बारामूला और बडगाम के बीच ट्रेन सेवा बुधवार को स्थगित रहेगी. अधिकारियों ने कहा कि 'बारामूला-बनिहाल रेलवे लाइन के बडगाम-बारामूला खंड पर ट्रेन संचालन पांच अक्टूबर को निलंबित रहेगा.'

पढ़ें: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की

उन्होंने कहा कि बारामूला में अतिविशिष्ट व्यक्ति के दौरे और मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर सेवा को निलंबित किया गया है. जम्मू कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर गए शाह का बुधवार को उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.