प्रयागराज : एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक मौर्या के बीच चल रहा विवाद सुर्खियों में है. दोनों की तलाक की अर्जी पर मंगलवार को जनपद न्यायालय के फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई. ज्योति मौर्या कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जबकि उनके पति और वकील ने कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखा. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 18 अगस्त तय की है. इस दौरान आलोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह रिश्ता तोड़ने के आरोपी को सजा जरूर दिलाएंगे, लेकिन बच्चों के लिए समझौता कर सकते हैं.
अब 18 अगस्त को होगी सुनवाई : मंगलवार को एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के तलाक की मांग वाली अर्जी पर फैमिली कोर्ट में सुनवाई होनी थी. कोर्ट में इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए आलोक मौर्या पारिवारिक कोर्ट में पेश हुए. जबकि ज्योति मौर्या कोर्ट में पेश नहीं हुईं, उनकी तरफ से उनके वकील ने अपना पक्ष रखा. फैमिली कोर्ट में ज्योति मौर्या के वकील ने कोर्ट में हाजिर न होने पर कोर्ट में माफी की अर्जी दी. वहीं आलोक कुमार मौर्या पारिवारिक अदालत में पेश हुए और उनके वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्या की ओर से दाखिल किए गए अर्जी की कॉपी भी मांगी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी.
यह भी पढ़ें : ज्योति मौर्या पर बड़ा खुलासा, ससुर बोले- बेटे आलोक ने नमक-रोटी खाकर पढ़ाया
ज्योति की तरफ से दाखिल की गई है तलाक की अर्जी : एसडीएम ज्योति मौर्या की तरफ से फैमिली कोर्ट में पति आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए अर्जी दाखिल की थी. ज्योति और उनके पति के बीच चल रहा विवाद लगातार सुर्खियां में बना हुआ है. मंगलवार को ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या कोर्ट परिसर पहुंचे तो वहां कई वकीलों ने भी उनका समर्थन किया. ज्योति मौर्या ने 7 मई को अपने पति के खिलाफ धूमंगनाज थाने में केस दर्ज करवाया था. इसमें पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज मांगने और उसके लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. धूमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बच्चों के लिए कर सकते हैं समझौता : जनपद न्यायालय के फैमिली कोर्ट पहुंचे ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर सच जल्द ही सामने आ जाएगा. बच्चों की खातिर वे ज्योति के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं. उनके घर को बर्बाद करने के आरोपी होमगार्ड कमाडेंट को सजा जरूर दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें : ज्योति और आलोक की कहानी, गांव वालों ने बता दी एसडीएम मैडम की असली सच्चाई