हैदराबाद : एक व्यक्ति लगातार पांच साल तक बिना काम किए ही सैलरी उठाता रहा और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी. इतना ही नहीं, कंपनी ने इस दौरान उस व्यक्ति के काम की तारीफ भी की और उसे प्रमोशन भी दिया.
'मनीकंट्रोल' की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया रेडिट पर एक यूजर ने इसका पूरा ब्योरा दिया है. इसके अनुसार कंपनी ने उसे जिस काम के लिए रखा था, वह काम एक कंप्यूटर कोड से पूरा हो सकता था. उस युवक ने नौकरी मिलने के बाद इसे पूरा कर लिया, लेकिन इसकी जानकारी कंपनी को नहीं दी. वह कंपनी से लगातार सैलरी उठाता रहा. अचरज तो ये रहा कि इस दौरान उसे प्रमोशन भी दिया गया. उसकी सैलरी भी बढ़ी.
सोशल मीडिया पर छपी खबर के मुताबिक उस युवक को डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम मिला था. उसे घर से ही काम करना था, वह भी नाइट शिफ्ट में. उसे ऑर्डर से जुड़ी जानकारियों को कंप्यूटर में फीड करना था. इसे इन्फोर्मेशन के रूप में अपलोड करना पड़ता था.
काम के दौरान ही उस युवक को यह जानकारी मिली कि सिर्फ एक कोड तैयार कर इसे आसानी से किया जा सकता है, और पूरा काम अपने आप ही हो जाता है. इस कोड को सीखने के लिए उसने किसी प्रोफेशनल से संपर्क किया. उसकी मदद से उसने कोड बनाना सीख लिया. इसके बाद वह रिलेक्स हो गया. उसने अपने इस काम के लिए दो महीने की सैलरी भी खर्च की.
यूजर के मुताबिक उस युवक ने इसके बाद कभी भी वह काम नहीं किया, जिसके लिए कंपनी ने उसे कहा था. वह बीच-बीच में चेकिंग कर लिया करता था. उसका काम कोडिंग के जरिए अपने आप ही हो जाया करता था. महज पांच मिनट के समय में उसका काम पूरा हो जाता था.
आश्चर्य ये है कि कंपनी ने उसे अपना बेहतर यूजर भी बता दिया. हालांकि, बाद में कंपनी ने इस काम के लिए प्रोग्राम डेवलप करवाया और उस युवक की नौकरी खत्म हो गई. पर, कंपनी ने उस युवक से कहा कि आप जब भी चाहेंगे, कंपनी में आवेदन कर सकते हैं. आप हमारे अच्छ एम्पलॉय रहे हैं.
ये भी पढ़ें : शहीद जनरल बिपिन रावत के साले के सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, जानें मामला