ETV Bharat / bharat

12वीं के छात्रों ने बनाया कमाल का अल्कोहल डिटेकटर मॉडल, शराब की गंध लगते ही बंद हो जाएगी गाड़ी, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम - हमीरपुर छात्रों ने बनाया अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल

Hamirpur students Made Alcohol Detector Model: हमीरपुर जिले में 12वीं कक्षा के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. इन छात्रों ने अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल बनाया है, जो सड़क हादसों पर रोक लगाने में कारगर साबित हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

Hamirpur students Made Alcohol Detector Model
12वीं के छात्रों ने बनाया कमाल का अल्कोहल डिटेकटर मॉडल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 9:50 PM IST

12वीं के छात्रों ने बनाया कमाल का अल्कोहल डिटेकटर मॉडल

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के छात्रों ने रोड सेफ्टी को लेकर एक अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल बनाया है. जो शराब पीने के कारण बढ़ हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में मददगार साबित होगा. दरअसल इस डिवाइस में सेंसर लगा हुआ है, जो अल्कोहल की दुर्गंध को आसानी से पहचान लेगा. इतना ही अगर ड्राइवर या व्यक्ति से शराब की बदबू आने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी.

बता दें कि हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भोरंज उपमंडल के एक निजी स्कूल के छात्रों ने अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल तैयार किया है. छात्रों का कहना है कि इस मॉडल से सड़क हादसों में कमी आएगी. छात्रों ने बताया है कि यातायात हादसों पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने सेंसर अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल तैयार किया है. जो महज 1800 रुपये में तैयार किया गया है.

छात्र निशांत ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चालने से उनके रिश्तेदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके चलते उन्होंने इस मॉडल को बनाने का सोचा. इस मॉडल को बनाने में उन्हें मात्र 3 महीने का समय लगा है. इस मॉडल की खासियत है कि जब गाड़ी में यह सेंसर लगा होगा तो अल्कोहल की दुर्गंध आने पर गाड़ी खुद बंद हो जाएगी. जब तक गाड़ी से अल्कोहल की दुर्गंध नहीं आती उसके बाद गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाएगी. इस सेंसर के उपयोग से कुछ हद तक ड्रिंक एंड ड्राइव यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.

छात्रा अंकिता पटियाल ने बताया कि आजकल बहुत ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने से अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने यह मॉडल बनाया है, जिसके सेंसर जल्द पता गाड़ी लेंगे कि शराब पी रखी है और गाड़ी बंद हो जाएगी. इस मॉडल को अगर धरातल पर उतारा जाता है तो सड़कों पर दुर्घटनाएं कम होंगी.

हर्ष गौतम ने बताया यह मॉडल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाया गया है. इसमें आईआर सेंसर हमारे आंखों को डिटेक्ट करता है और एनक्यू सेंसर अल्कोहल को डिटेक्ट करता है, जिससे तुरंत सेंसर के काम करने पर गाड़ी अपने आप रूक जाएगी.

हर्ष गौतम ने बताया कि रोड सेफ्टी के चलते यह मॉडल तैयार किया गया है, क्योंकि आजकल शराब के सेवन के कारण काफी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और इस सेंसर का प्रयोग करने से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है. बता दें कि इस मॉडल को मोटरसाइकिल से लेकर बड़े ट्रकों तक में इसका उपयोग कर सकते हैं. जिससे हम सड़कों पर हो रहे हादसों से छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें 30 नवंबर तक राशन कार्ड धारकों को कराना होगा ई-केवाईसी, वरना हो जाएगा ब्लॉक

12वीं के छात्रों ने बनाया कमाल का अल्कोहल डिटेकटर मॉडल

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के छात्रों ने रोड सेफ्टी को लेकर एक अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल बनाया है. जो शराब पीने के कारण बढ़ हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में मददगार साबित होगा. दरअसल इस डिवाइस में सेंसर लगा हुआ है, जो अल्कोहल की दुर्गंध को आसानी से पहचान लेगा. इतना ही अगर ड्राइवर या व्यक्ति से शराब की बदबू आने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी.

बता दें कि हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भोरंज उपमंडल के एक निजी स्कूल के छात्रों ने अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल तैयार किया है. छात्रों का कहना है कि इस मॉडल से सड़क हादसों में कमी आएगी. छात्रों ने बताया है कि यातायात हादसों पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने सेंसर अल्कोहल डिटेक्टर मॉडल तैयार किया है. जो महज 1800 रुपये में तैयार किया गया है.

छात्र निशांत ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चालने से उनके रिश्तेदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके चलते उन्होंने इस मॉडल को बनाने का सोचा. इस मॉडल को बनाने में उन्हें मात्र 3 महीने का समय लगा है. इस मॉडल की खासियत है कि जब गाड़ी में यह सेंसर लगा होगा तो अल्कोहल की दुर्गंध आने पर गाड़ी खुद बंद हो जाएगी. जब तक गाड़ी से अल्कोहल की दुर्गंध नहीं आती उसके बाद गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाएगी. इस सेंसर के उपयोग से कुछ हद तक ड्रिंक एंड ड्राइव यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.

छात्रा अंकिता पटियाल ने बताया कि आजकल बहुत ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने से अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने यह मॉडल बनाया है, जिसके सेंसर जल्द पता गाड़ी लेंगे कि शराब पी रखी है और गाड़ी बंद हो जाएगी. इस मॉडल को अगर धरातल पर उतारा जाता है तो सड़कों पर दुर्घटनाएं कम होंगी.

हर्ष गौतम ने बताया यह मॉडल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाया गया है. इसमें आईआर सेंसर हमारे आंखों को डिटेक्ट करता है और एनक्यू सेंसर अल्कोहल को डिटेक्ट करता है, जिससे तुरंत सेंसर के काम करने पर गाड़ी अपने आप रूक जाएगी.

हर्ष गौतम ने बताया कि रोड सेफ्टी के चलते यह मॉडल तैयार किया गया है, क्योंकि आजकल शराब के सेवन के कारण काफी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और इस सेंसर का प्रयोग करने से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है. बता दें कि इस मॉडल को मोटरसाइकिल से लेकर बड़े ट्रकों तक में इसका उपयोग कर सकते हैं. जिससे हम सड़कों पर हो रहे हादसों से छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें 30 नवंबर तक राशन कार्ड धारकों को कराना होगा ई-केवाईसी, वरना हो जाएगा ब्लॉक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.