नवसारी: अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. प्रभु श्रीराम के भक्त इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनना चाहते हैं. इसी क्रम में गुजरात के बिलिमोरा के प्रगति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रद्धा दौड़ का आयोजन किया गया है. इस ट्रस्ट की ओर से बिलिमोरा से अयोध्या तक 1430 किलोमीटर की श्रद्धा दौड़ का आयोजन किया गया है. इसमें अनुमानित 20 दिनों के बाद धावक प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय अयोध्या पहुंचेंगे.
इस दौड़ में शहर के सेना और पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे 26 युवा और 4 युवतियों सहित कुल 30 धावकों ने भाग लिया. रास्ते में उनकी मदद के लिए 10 स्वयंसेवक साथ चल रहे हैं. यह दौड़ कुल 1430 किमी की है जो अनुमानित 20 दिनों में पूरी होगी. ये धावक प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद बिलिमोरा लौटेंगे. इस दौड़ के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है.
एक धावक ने कहा, 'मैं फिलहाल आर्मी की तैयारी कर रहा हूं. हमने बिलिमोरा के सोमनाथ महादेव मंदिर से अयोध्या के राम मंदिर तक की दौड़ में भाग लिया है. हम 22 तारीख को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में उपस्थित रहेंगे जो हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है.' एक अन्य ने कहा,'मैं एक एथलीट खिलाड़ी हूं. मैं इस दौड़ में भाग लेकर बहुत खुश हूं.'
धावक ओम पटेल ने कहा, 'हम बिलिमोरा से 1430 किमी दूर अयोध्या की ओर दौड़ने जा रहे हैं. यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि 500 वर्षों के बाद हम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थित होंगे. इस दौड़ में हम प्रतिदिन 80 से 90 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. हम पिछले 3 से 4 महीने से इस दौड़ की तैयारी कर रहे हैं.
प्रगति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नाटू सोसा ने कहा, 'हमारे ट्रस्ट द्वारा बिलिमोरा से अयोध्या तक कुल 1430 किमी की दूरी तक दौड़ का आयोजन किया गया है. इसमें 26 युवक और 4 युवतियों को भाग लेना है. इन धावकों की रास्ते में मदद के लिए 10 सेवक उनके साथ रहेंगे. इस दौड़ को लेकर पूरे बिलिमोरा में खुशी का माहौल है.