ETV Bharat / bharat

Gujarat Election: आज भी लोकतंत्र को ताकत दे रहे हैं 100 साल की उम्र के मतदाता - 100 साल की उम्र के मतदाता

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और इस मतदान में युवाओं के साथ-साथ विरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई है.

Senior citizens also voted
वरिष्ठ नागरिकों ने भी किया मतदान
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 5:45 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान का पहला चरण पूरा हो चुका है. 100 साल से ज्यादा की उम्र वालों के बीच भी मतदान को लेकर उत्साह इस बार देखा गया है. उमरगाम के 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने गुरुवार को उमरगाम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विशेष रूप से, लगभग 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80) और लगभग 10,000 मतदाता जो 100 और उससे अधिक हैं, मतदान करने के पात्र हैं.

Senior citizens also voted
वरिष्ठ नागरिकों ने भी किया मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में कई वरिष्ठ नागरिक वोट डालने पहुंचे हैं. गुजरात में लगभग 10,000 मतदाता 100 या उससे अधिक आयु के हैं. गुरुवार को उमरगाम में 100 वर्षीय कमुबेन लालाभाई पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज शाम 5 बजे तक कुल 2,39,76,670 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे, जो पहले चरण के चुनाव में 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगा.

Senior citizens also voted
वरिष्ठ नागरिकों ने भी किया मतदान

96 वर्षीय म0हिला ने डाला वोट: कच्छ में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में गुरुवार को विधानसभा आम चुनाव-2022 का महापर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में माधापार की शारीरिक रूप से विकलांग महिला 96 वर्षीय देवबाई माधपरिया वोट डालकर अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बनीं.

पढ़ें: गुजरात चुनाव: मूंछें हों तो मगनभाई सोलंकी जैसी, हिम्मतनगर सीट के निर्दलीय उम्मीदवार

वरिष्ठ नागरिक देवबाई ने कहा 'पहले, मैं चुनाव के बाद से हमेशा मतदान करती रही हूं. आज तक वोटिंग किन्हीं कारणों से नहीं छूटी है. उम्र के कारण अब चल नहीं सकता, लेकिन परिवार के सहयोग से व्हीलचेयर पर आकर भी अपना कर्तव्य निभाया है. फिर मैं सभी युवा मतदाताओं से अपील करती हूं कि वोट डालकर अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करें.

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान का पहला चरण पूरा हो चुका है. 100 साल से ज्यादा की उम्र वालों के बीच भी मतदान को लेकर उत्साह इस बार देखा गया है. उमरगाम के 100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने गुरुवार को उमरगाम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विशेष रूप से, लगभग 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80) और लगभग 10,000 मतदाता जो 100 और उससे अधिक हैं, मतदान करने के पात्र हैं.

Senior citizens also voted
वरिष्ठ नागरिकों ने भी किया मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में कई वरिष्ठ नागरिक वोट डालने पहुंचे हैं. गुजरात में लगभग 10,000 मतदाता 100 या उससे अधिक आयु के हैं. गुरुवार को उमरगाम में 100 वर्षीय कमुबेन लालाभाई पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज शाम 5 बजे तक कुल 2,39,76,670 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे, जो पहले चरण के चुनाव में 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगा.

Senior citizens also voted
वरिष्ठ नागरिकों ने भी किया मतदान

96 वर्षीय म0हिला ने डाला वोट: कच्छ में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में गुरुवार को विधानसभा आम चुनाव-2022 का महापर्व मनाया जा रहा है, ऐसे में माधापार की शारीरिक रूप से विकलांग महिला 96 वर्षीय देवबाई माधपरिया वोट डालकर अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बनीं.

पढ़ें: गुजरात चुनाव: मूंछें हों तो मगनभाई सोलंकी जैसी, हिम्मतनगर सीट के निर्दलीय उम्मीदवार

वरिष्ठ नागरिक देवबाई ने कहा 'पहले, मैं चुनाव के बाद से हमेशा मतदान करती रही हूं. आज तक वोटिंग किन्हीं कारणों से नहीं छूटी है. उम्र के कारण अब चल नहीं सकता, लेकिन परिवार के सहयोग से व्हीलचेयर पर आकर भी अपना कर्तव्य निभाया है. फिर मैं सभी युवा मतदाताओं से अपील करती हूं कि वोट डालकर अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज करें.

Last Updated : Dec 1, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.