ETV Bharat / bharat

NDPS को वित्त मंत्रालय से गृह मंत्रालय में स्थानांतरित करेगी सरकार

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:43 PM IST

वर्तमान में आबकारी नियंत्रण ब्यूरो गृह मंत्रालय के पास है, जबकि वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग (डीओआर) 1985 के एनडीपीएस कानून और एनडीपीएस में अवैध व्यापार की रोकथाम से जुड़े प्रशासन को संभालता है.

Ministry of Home Affairs
गृह मंत्रालय

नई दिल्ली: केंद्र सरकार स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) और एनडीपीएस में अवैध व्यापार की रोकथाम से जुड़े प्रशासन को वित्त मंत्रालय से गृह मंत्रालय को सौंपने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि आबकारी से जुड़े सभी मुद्दों को एक जगह पर लाने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है.

इस समय आबकारी नियंत्रण ब्यूरो गृह मंत्रालय के पास है, जबकि वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग (डीओआर) 1985 के एनडीपीएस कानून और एनडीपीएस में अवैध व्यापार की रोकथाम से जुड़े प्रशासन को संभालता है. इस मामले की जानकारी देने वाले दो सूत्रों ने कहा कि दोनों अधिनियमों के प्रशासन को डीओआर से गृह मंत्रालय में स्थानांतरित करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस बारे में टिप्पणियों के लिए वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भेजे गए ई-मेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस) और एनडीपीएस में अवैध व्यापार की रोकथाम से जुड़े प्रशासन को वित्त मंत्रालय से गृह मंत्रालय को सौंपने पर विचार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि आबकारी से जुड़े सभी मुद्दों को एक जगह पर लाने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है.

इस समय आबकारी नियंत्रण ब्यूरो गृह मंत्रालय के पास है, जबकि वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग (डीओआर) 1985 के एनडीपीएस कानून और एनडीपीएस में अवैध व्यापार की रोकथाम से जुड़े प्रशासन को संभालता है. इस मामले की जानकारी देने वाले दो सूत्रों ने कहा कि दोनों अधिनियमों के प्रशासन को डीओआर से गृह मंत्रालय में स्थानांतरित करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस बारे में टिप्पणियों के लिए वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भेजे गए ई-मेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- एनडीपीएस अधिनियम के दुरुपयोग को रोकें: गृह मंत्रालय पैनल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.