ETV Bharat / bharat

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी में अदा की गई अलविदा की नमाज - काशी की ज्ञानवापी मस्जिद

कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा की गई. इस दौरान नमाजी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 3:44 PM IST

वाराणसी: काशी में आज अलविदा की नमाज अदा की गई. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप की गई. तैयारियों के बीच अलविदा की नमाज अदा की गई यहां बड़ी संख्या में पहुंचे. नमाजियों ने नमाज पूरी करने के बाद जिला प्रशासन की तैयारियों और मस्जिद कमेटी की तरफ से किए जा रहे. प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली बार से बेहतर व्यवस्थाएं मिली है इन्हें और बेहतर करने की जरूरत है.

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी में अदा की गई अलविदा की नमाज.
दरअसल, वाराणसी ज्ञानवापी परिसर में 2021 में दाखिल की गई श्रृंगार गौरी प्रकरण की याचिका के दौरान हुए कमीशन कार्रवाई सर्वे के दौरान यहां स्थित वजूखाने में एक कथित शिवलिंगनुमा आकृति मिली थी. इसके बाद इस पूरे स्थान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील कर दिया गया और यहां नमाज पढ़ने आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध वजूदखाने को बंद कर दिया गया. इसकी वजह से हो रही दिक्कतों के कारण मस्जिद की देखरेख करने वाली कमेटी अंजुमन इंतजाम या मसाजिद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों एक याचिका दायर की गई थी. जिसमें अलविदा की नमाज और ईद की नमाज से पहले यहां आने वाले नमाजियों की भीड़ को देखते हुए वजूखाने और शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की गई थी. जिस पर कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने वाराणसी के जिला अधिकारी को कमेटी के साथ बैठक करके मामले का हल निकालने के लिए कहा था. इस प्रकरण में जिलाधिकारी एस राज निगम और कमेटी के साथ हुई बैठक में यहां अस्थाई तौर पर वजूखाने की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी और कंडाल उपलब्ध कराने के साथ ही 100 मीटर के दायरे में एक मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने पर सहमति बनी थी जिसका प्रबंध आज किया गया था. लगभग 2:10 पर नमाज खत्म होने के बाद जब नमाजी बाहर निकलना शुरू हुए तो उनसे बातचीत करने पर उनका कहना था कि पिछली व्यवस्थाओं से बेहतर व्यवस्था इस बार मिली है वजू के लिए घर से वजू करके आने के निर्देश उन्हें मस्जिद कमेटी की तरफ से पहले ही दिए गए थे लेकिन जो लोग वजूद नहीं करके आए थे. उनके लिए अंदर प्रबंध किया गया था. उस शौचालय की व्यवस्था भी बाहर की गई थी जिस सामाजिक खुश दिखाई दिए उनका कहना था कि व्यवस्थाएं थी, लेकिन इसे आगे भी स्थाई तौर पर करने की जरूरत है, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. फिलहाल आज अलविदा की नमाज पूरी हो चुकी है और कल यदि आज शाम चांद दिख जाता है तो ईद की नमाज भी अदा की जाएगी जिसके लिए भी प्रबंध प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर पुलिस ने कार चालक का काटा बिना हेलमेट में चालान, अब हेलमेट पहन चला रहा कार

वाराणसी: काशी में आज अलविदा की नमाज अदा की गई. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप की गई. तैयारियों के बीच अलविदा की नमाज अदा की गई यहां बड़ी संख्या में पहुंचे. नमाजियों ने नमाज पूरी करने के बाद जिला प्रशासन की तैयारियों और मस्जिद कमेटी की तरफ से किए जा रहे. प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली बार से बेहतर व्यवस्थाएं मिली है इन्हें और बेहतर करने की जरूरत है.

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी में अदा की गई अलविदा की नमाज.
दरअसल, वाराणसी ज्ञानवापी परिसर में 2021 में दाखिल की गई श्रृंगार गौरी प्रकरण की याचिका के दौरान हुए कमीशन कार्रवाई सर्वे के दौरान यहां स्थित वजूखाने में एक कथित शिवलिंगनुमा आकृति मिली थी. इसके बाद इस पूरे स्थान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील कर दिया गया और यहां नमाज पढ़ने आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध वजूदखाने को बंद कर दिया गया. इसकी वजह से हो रही दिक्कतों के कारण मस्जिद की देखरेख करने वाली कमेटी अंजुमन इंतजाम या मसाजिद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों एक याचिका दायर की गई थी. जिसमें अलविदा की नमाज और ईद की नमाज से पहले यहां आने वाले नमाजियों की भीड़ को देखते हुए वजूखाने और शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की गई थी. जिस पर कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने वाराणसी के जिला अधिकारी को कमेटी के साथ बैठक करके मामले का हल निकालने के लिए कहा था. इस प्रकरण में जिलाधिकारी एस राज निगम और कमेटी के साथ हुई बैठक में यहां अस्थाई तौर पर वजूखाने की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी और कंडाल उपलब्ध कराने के साथ ही 100 मीटर के दायरे में एक मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने पर सहमति बनी थी जिसका प्रबंध आज किया गया था. लगभग 2:10 पर नमाज खत्म होने के बाद जब नमाजी बाहर निकलना शुरू हुए तो उनसे बातचीत करने पर उनका कहना था कि पिछली व्यवस्थाओं से बेहतर व्यवस्था इस बार मिली है वजू के लिए घर से वजू करके आने के निर्देश उन्हें मस्जिद कमेटी की तरफ से पहले ही दिए गए थे लेकिन जो लोग वजूद नहीं करके आए थे. उनके लिए अंदर प्रबंध किया गया था. उस शौचालय की व्यवस्था भी बाहर की गई थी जिस सामाजिक खुश दिखाई दिए उनका कहना था कि व्यवस्थाएं थी, लेकिन इसे आगे भी स्थाई तौर पर करने की जरूरत है, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. फिलहाल आज अलविदा की नमाज पूरी हो चुकी है और कल यदि आज शाम चांद दिख जाता है तो ईद की नमाज भी अदा की जाएगी जिसके लिए भी प्रबंध प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर पुलिस ने कार चालक का काटा बिना हेलमेट में चालान, अब हेलमेट पहन चला रहा कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.