ETV Bharat / bharat

सोना और चांदी, दोनों के भाव में गिरावट, आयात बढ़ा - सोने का आयात बढ़ा

सोना और चांदी, दोनों धातुओं के भाव में गिरावट देखी गई. सोना 389 रुपये तक गिर गया, जबकि चांदी की कीमत 1607 रुपये तक नीचे गई. इस बीच अप्रैल से जुलाई के बीच सोने का आयात बढ़ने की खबर है. सोने का आयात अधिक होने से चालू खाते का घाटा अधिक बढ़ता है.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 9:23 PM IST

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 389 रुपये टूटकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,607 रुपये लुढ़़ककर 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,753 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 19.23 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा.'

अप्रैल से जुलाई के बीच सोने का आयात 6.4 प्रतिशत बढ़कर 13 अरब डॉलर रहा- देश में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के बीच अच्छी मांग के बूते सोने का आयात 6.4 प्रतिशत बढ़कर 12.9 अरब डॉलर रहा है जिससे देश के चालू खाते के घाटे (कैड) पर असर पड़ने की आशंका है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 12 अरब डॉलर का सोने का आयात किया गया था. वाणिज्य मंत्रालय के हाल के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में पीली धातु का आयात 43.6 फीसदी गिरकर 2.4 अरब डॉलर रहा था.

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में सोने और तेल का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले अप्रैल-जुलाई 10.63 अरब डॉलर रहा था. चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. भारत में सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 13.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के जून के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में देश का चालू खाते का घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.2 प्रतिशत पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें : सेबी ने कहा, शेयर बिक्री सौदे के लिए डीमैट खातों में ब्लॉक व्यवस्था 14 नवंबर से अनिवार्य होगी

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 389 रुपये टूटकर 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस दौरान चांदी की कीमत भी 1,607 रुपये लुढ़़ककर 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,753 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 19.23 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा.'

अप्रैल से जुलाई के बीच सोने का आयात 6.4 प्रतिशत बढ़कर 13 अरब डॉलर रहा- देश में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के बीच अच्छी मांग के बूते सोने का आयात 6.4 प्रतिशत बढ़कर 12.9 अरब डॉलर रहा है जिससे देश के चालू खाते के घाटे (कैड) पर असर पड़ने की आशंका है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 12 अरब डॉलर का सोने का आयात किया गया था. वाणिज्य मंत्रालय के हाल के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में पीली धातु का आयात 43.6 फीसदी गिरकर 2.4 अरब डॉलर रहा था.

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में सोने और तेल का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़कर रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले अप्रैल-जुलाई 10.63 अरब डॉलर रहा था. चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. भारत में सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 13.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के जून के आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में देश का चालू खाते का घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 1.2 प्रतिशत पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें : सेबी ने कहा, शेयर बिक्री सौदे के लिए डीमैट खातों में ब्लॉक व्यवस्था 14 नवंबर से अनिवार्य होगी

Last Updated : Aug 19, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.