बांदा: आप कई जन्मदिन की पार्टियों में शामिल हुए होंगे और जन्मदिन में केक भी काटा होगा. साथ ही डीजे की धुन पर डांस भी किया होगा. लेकिन, अगर हम आपसे पूछे कि क्या आप कभी बकरी के बच्चों यानी कि मेमनों की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए हैं? आपने कभी मेमनों के जन्मदिन पर केक काटा है तो शायद आपका जवाब नहीं होगा. लेकिन, यूपी के बांदा में एक ऐसा ही अनोखा जन्मदिन का उत्साह देखने को मिला.
यहां पर सोमवार को बकरी के दो मेमनों का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. खास बात यह रही कि जन्मदिन में जहां केक काटा गया तो वहीं, डीजे की धुन पर लोगों ने नाच गाना भी किया. इसके अलावा मेमनों को फूल मालाएं पहनाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया. इसमें पूरे मोहल्ले के लोग भी सम्मिलित हुए.
इसे भी पढ़े-गोरखपुर विश्वविद्यालय में नए टीचर्स की नियुक्ति पर लगी मुहर, देखें किन विषयों में होगी तैनाती
दरअसल, बांदा शहर के कांशीराम कॉलोनी में अनोखा जन्मदिन मनाया गया. यहां के रहने वाले राजा नाम शख्स ने बड़ी धूमधाम से अपनी बकरी के दो मेमनों का जन्मदिन मनाया. पूरे मोहल्ले के लोगों को पार्टी दी. राजा से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी कोई औलाद नहीं है. और 1 साल पहले पैदा हुए इन बच्चों का आज उन्होंने जन्मदिन मनाया है. राजा ने कहा कि वे इन दोनों बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही पालता हैं. अपने साथ ही लिए रहता हूं. रिक्शा चालक हूं. रिक्शे में इन दोनों को बैठाकर दिन भर घूमता हूं.
यह भी पढे़-इंडियन मर्चेंट नेवी के रोशन अरोड़ा की सरकार से अपील, 3 महीने से गिनी में 26 क्रू मेंबर के साथ बंधक