पणजी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Elections 2022) के मद्देनजर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान वह घर-घर जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे, वहीं दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पार्टी की ओर से दी गई एक आधिकारिक सूचना के मुताबिक, रविवार को गोवा पहुंचने के बाद शाह सबसे पहले बोरिम में साई बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद पोंडा स्थित सन ग्रेस गार्डेन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह सनवोर्डेम इलाके में घर-घर जाकर प्रचार अभियान करेंगे. शाम में वह सनवोर्डेम स्थित शारदा मंदिर बहुउद्देशीय कक्ष में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. देर शाम वह एक टाउन हाल बैठक को संबोधित करेंगे और पार्टी के एक चुनाव अभियान की भी शुरुआत करेंगे. भाजपा शासित गोवा में 14 फरवरी को मतदान होना है. पार्टी ने राज्य की सभी 40 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
इससे पहले, गोवा भाजपा के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने शनिवार को बताया कि अपनी यात्रा के दौरान शाह पोंडा, सैनवोर्डेम और वास्को विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री पोंडा में शाम साढ़े चार बजे, इसके बाद सैनवोर्डेम में शाम साढ़े छह बजे और फिर रात आठ बजे वास्को में जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार MLC चुनाव में BJP और JDU के बीच सीटों का बंटवारा तय
तनवड़े ने कहा, 'सभी तीनों जनसभाओं के दौरान सभागारों में बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार ही लोग शामिल होंगे और कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि वास्को में आयोजित आखिरी रैली का एक साथ 10 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया जाएगा.
(एजेंसी इनपुट)