ETV Bharat / bharat

पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार हुए बंबिहा गिरोह के चार शूटर, विदेशी हथियार बरामद - पंजाब

पंजाब (Punjab Police), दिल्ली (Delhi Police) और उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने एक संयुक्त अभियान के तहत बंबिहा गैंग (Bambiha Gang) के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो शूटरों पर उत्तराखंड के खनन कारोबारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

बंबिहा गिरोह के चार शूटर गिरफ्तार
बंबिहा गिरोह के चार शूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:19 PM IST

चंडीगढ़ (पंजाब): पंजाब (Punjab Police), दिल्ली (Delhi Police) और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में बंबिहा गिरोह (Bambiha Gang) के चार शूटर को मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शूटर में उत्तराखंड में व्यापारी की हत्या करने वाले दो बदमाश भी शामिल हैं. इस अभियान को पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) व काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई), उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के मुताबिक आरोपियों की पहचान साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ मणि और जसप्रीत सिंह उर्फ लॉक के तौर पर हुई है और ये सभी पंजाब के मानसा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने गोला-बारूद के साथ तुर्की में निर्मित नौ मिमी स्वचालित मशीन-पिस्तौल सहित तीन विदेशी पिस्तौलें भी बरामद की है.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि साधु सिंह और मनप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला और सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके के निर्देश पर उत्तराखंड के खनन कारोबारी मेहाल सिंह की हत्या की थी. यादव ने यहां एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोगों ने आरोपियों को हथियार और रसद की सहायता प्रदान की थी और पीड़ित के घर की रेकी की थी.

पढ़ें: 1500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी, CBI ने लुधियाना की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 13 अक्टूबर को काशीपुर के कुंडेश्वरी गांव में खनन कारोबारी मेहाल सिंह (70) की उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. यादव ने बताया कि आरोपी आगे पंजाब और पड़ोसी राज्यों में जघन्य अपराध करने की साजिश रच रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ (पंजाब): पंजाब (Punjab Police), दिल्ली (Delhi Police) और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में बंबिहा गिरोह (Bambiha Gang) के चार शूटर को मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शूटर में उत्तराखंड में व्यापारी की हत्या करने वाले दो बदमाश भी शामिल हैं. इस अभियान को पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) व काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई), उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के मुताबिक आरोपियों की पहचान साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ मणि और जसप्रीत सिंह उर्फ लॉक के तौर पर हुई है और ये सभी पंजाब के मानसा जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने गोला-बारूद के साथ तुर्की में निर्मित नौ मिमी स्वचालित मशीन-पिस्तौल सहित तीन विदेशी पिस्तौलें भी बरामद की है.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि साधु सिंह और मनप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला और सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके के निर्देश पर उत्तराखंड के खनन कारोबारी मेहाल सिंह की हत्या की थी. यादव ने यहां एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोगों ने आरोपियों को हथियार और रसद की सहायता प्रदान की थी और पीड़ित के घर की रेकी की थी.

पढ़ें: 1500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी, CBI ने लुधियाना की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 13 अक्टूबर को काशीपुर के कुंडेश्वरी गांव में खनन कारोबारी मेहाल सिंह (70) की उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. यादव ने बताया कि आरोपी आगे पंजाब और पड़ोसी राज्यों में जघन्य अपराध करने की साजिश रच रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.