ETV Bharat / bharat

यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, कुशीनगर में 25 हजार के इनामी को पैर में लगी गोली - कुशीनगर महिला पुलिस टीम गो तस्कर

पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ की खबरें अक्सर सुनने में आती रहती हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस की महिला टीम ने मुठभेड़ में बदमाश से सीधे मोर्चा लिया हो. कुशीनगर में महिला पुलिकर्मियों ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस इनकाउंर की हर तरफ चर्चा हो रही है.

कुशीनगर में मुठभेड़ करने वाली महिला पुलिस टीम.
कुशीनगर में मुठभेड़ करने वाली महिला पुलिस टीम.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:22 PM IST

कुशीनगर में मुठभेड़.

कुशीनगर : यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने एनकाउंटर किया है. रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस की महिला टीम ने इनामी बदमाश से लोहा लेते हुए उसे दबोच लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व महिला पुलिसकर्मियों ने ही किया.

25 हजार का इनामी पर गो तस्करी समेत कई मुकदमे दर्ज : मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान इमामुल उर्फ बिहारी के रूप में हुई है. इस पर 25 हजार का इनाम था. इमामुल के खिलाफ कुशीनगर, गोरखपुर और संतकबीरनगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. मौके से पुलिस ने एक कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की है. वह रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द का रहने वाला है. पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी.

चार थानों की महिला पुलिसकर्मी मुठभेड़ में शामिल : रामकोला थाना क्षेत्र में मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास बृहस्पतिवार की रात में 25 हजार के इनामी इमामुल को पकड़ने में चार थानों की महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनी. इस टीम का नेतृत्व बरवां पट्टी की महिला थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने किया. इसके अलावा थाना खड्डा की सब इंस्पेक्टर प्रिंसी पांडेय, कोतवाली पडरौना की सब इंस्पेक्टर चंदा यादव, कांस्टेबल संगीता यादव, कांस्टेबल प्रियंका सिंह को टीम में शामिल किया गया.

सूचना पर सक्रिय हुई टीम : पुलिस को रामकोला थाना क्षेत्र में मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास इनामी बदमाश इमामुल की लोकेशन मिली. इसके बाद ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तय किया कि मुठभेड़ की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. चार थानों से महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी रहे. नहर के पास पुलिस की घेरेबंदी देख इनामी बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की महिला टीम ने भी मोर्चा लिया और जवाबी फायरिंग में इमामुल पकड़ा गया. इमामुल के पैर में गोली लगी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया पकड़ा गया 25 हजार का इनामी इमामुल गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर में सक्रिय रूप से गो तस्करी और अन्य अपराधों को अंजाम देता था. कुशीनगर पुलिस को भी इसकी तलाश काफी दिनों से थी. महिला पुलिसकर्मियों ने ही इस पूरी मुठभेड़ का नेतृत्व करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत, परिजनों ने न्याय के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

कुशीनगर में मुठभेड़.

कुशीनगर : यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने एनकाउंटर किया है. रामकोला थाना क्षेत्र में पुलिस की महिला टीम ने इनामी बदमाश से लोहा लेते हुए उसे दबोच लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व महिला पुलिसकर्मियों ने ही किया.

25 हजार का इनामी पर गो तस्करी समेत कई मुकदमे दर्ज : मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान इमामुल उर्फ बिहारी के रूप में हुई है. इस पर 25 हजार का इनाम था. इमामुल के खिलाफ कुशीनगर, गोरखपुर और संतकबीरनगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. मौके से पुलिस ने एक कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की है. वह रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द का रहने वाला है. पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी.

चार थानों की महिला पुलिसकर्मी मुठभेड़ में शामिल : रामकोला थाना क्षेत्र में मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास बृहस्पतिवार की रात में 25 हजार के इनामी इमामुल को पकड़ने में चार थानों की महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनी. इस टीम का नेतृत्व बरवां पट्टी की महिला थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने किया. इसके अलावा थाना खड्डा की सब इंस्पेक्टर प्रिंसी पांडेय, कोतवाली पडरौना की सब इंस्पेक्टर चंदा यादव, कांस्टेबल संगीता यादव, कांस्टेबल प्रियंका सिंह को टीम में शामिल किया गया.

सूचना पर सक्रिय हुई टीम : पुलिस को रामकोला थाना क्षेत्र में मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास इनामी बदमाश इमामुल की लोकेशन मिली. इसके बाद ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तय किया कि मुठभेड़ की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी. चार थानों से महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी रहे. नहर के पास पुलिस की घेरेबंदी देख इनामी बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की महिला टीम ने भी मोर्चा लिया और जवाबी फायरिंग में इमामुल पकड़ा गया. इमामुल के पैर में गोली लगी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया पकड़ा गया 25 हजार का इनामी इमामुल गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर में सक्रिय रूप से गो तस्करी और अन्य अपराधों को अंजाम देता था. कुशीनगर पुलिस को भी इसकी तलाश काफी दिनों से थी. महिला पुलिसकर्मियों ने ही इस पूरी मुठभेड़ का नेतृत्व करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत, परिजनों ने न्याय के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

Last Updated : Oct 20, 2023, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.