ETV Bharat / bharat

बंगाल में और बारिश की आशंका से विकट हो सकती है बाढ़ की स्थिति

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की आशंका जताई है जिससे बाढ़ की स्थिति बदतर हो सकती है. राजस्थान के बूंदी जिले में भारी वर्षा के कारण बुधवार को एक घर पर एक दीवार गिर गई जिससे उसमें रहने वाले सात लोगों की मौत हो गई.

बंगाल
बंगाल
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जहां भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण 1,200 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ तथा अन्य एजेंसियों की मदद से 5,950 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सका है.

बाढ़ प्रभावित बंगाल के दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर और हुगली में बारिश और दामोदर वैली कारपोरेशन के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद जल विप्लव की स्थिति है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने बताया कि चार अगस्त से छह अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल के गंगा के निकट के जिलों में बारिश हो सकती है.

उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व वर्धमान, पश्चिम वर्धमान, हावड़ा और हुगली जिले में बृहस्पतिवार सुबह तक एक या दो स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के निचले क्षेत्रों में नदियों में पानी का स्तर बढ़ने की चेतावनी दी है.

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन से चार दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में कई स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और सौ से अधिक गांवों का सड़क का संपर्क कट गया.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि कोटा, बारन, बूंदी और झालावाड़ में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति हो गई है. प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं. पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा.

उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब भी 1,950 लोग फंसे हुए हैं. राज्य के शेओपुर जिले के कुछ गांव पूरी तरह डूब गए हैं लेकिन वहां फंसे लोग सुरक्षित हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जहां भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण 1,200 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ तथा अन्य एजेंसियों की मदद से 5,950 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सका है.

बाढ़ प्रभावित बंगाल के दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर और हुगली में बारिश और दामोदर वैली कारपोरेशन के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद जल विप्लव की स्थिति है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने बताया कि चार अगस्त से छह अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल के गंगा के निकट के जिलों में बारिश हो सकती है.

उन्होंने कहा कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व वर्धमान, पश्चिम वर्धमान, हावड़ा और हुगली जिले में बृहस्पतिवार सुबह तक एक या दो स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में गंगा के आसपास के निचले क्षेत्रों में नदियों में पानी का स्तर बढ़ने की चेतावनी दी है.

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले तीन से चार दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में कई स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और सौ से अधिक गांवों का सड़क का संपर्क कट गया.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि कोटा, बारन, बूंदी और झालावाड़ में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति हो गई है. प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं. पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा.

उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब भी 1,950 लोग फंसे हुए हैं. राज्य के शेओपुर जिले के कुछ गांव पूरी तरह डूब गए हैं लेकिन वहां फंसे लोग सुरक्षित हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.