कोल्लम: केरल के कोल्लम जिले में शैक्षिक संस्थान संस्थान में नीट परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्राओं से अंडरगार्मेंट्स उतारने के लिए कहने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद ड्यूटी के दौरान मौजूद पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि इनमें तीन महिलाएं परीक्षा लेने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा हायर की गई एजेंसी में काम करती हैं, जबकि अन्य दो महिलाएं मार थोमा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कार्यरत हैं, जहां से यह वाकया सामने आया है.
पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास नीट परीक्षा आयोजित कराने का कोई अनुभव नहीं है. वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने मामले पर बात करते हुए कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. एजेंसी ने यहा भी कहा है कि परीक्षा में इस तरह की जांच करने की कोई अनुमति नहीं दी गई है और न ही ऐसी जांच की आवश्यकता होती है. उधर परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि जांच करने वाली टीम में कुल दस लोग शामिल थे.
दरअसल, 17 जुलाई को यहां नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था. छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले उनसे उनके अंडरगार्मेंट्स को उतारने को कहा गया. वहीं परीक्षा होने के बाद उन्हें कहा गया कि वे अपने अंडरगार्मेंट्स पहनने के बजाय अपने साथ ले जाएं. इस घटना ने छात्राओं को झकझोर कर रख दिया जिसके बाद छात्राओं ने पुलिस के पास अमानवीय बर्ताव के मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
इसपर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना) और 509 (शब्द, इशारे या कृत्य के जरिये महिला का शील भंग करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया. वहीं पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा के लिए लड़की से अंडर गारमेंट उतारने को कहने संबंधी शिकायत 'मनगढ़ंत': एनटीए को बताया गया