ETV Bharat / bharat

गैस किट लगी कार में ब्रेक लगाते ही लगी भीषण आग, स्टील कंपनी का कर्मचारी जिंदा जला, पत्नी बेटा और चालक झुलसे - car fire

मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार कार चालक द्वारा गाड़ी में ब्रेक लेने पर उसमें भीषण आग (Muzaffarnagar car fire) लग गई. इस हादसे में कार में बैठे स्टील कंपनी के कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी, बेटा और चालक गंभीर रूप से झुलस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 9:39 AM IST

मुजफ्फरनगर में जलकर राख हो गई कार.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां थाना रतनपुरी क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक कार में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कार में सवार स्टील कंपनी का एक कर्मचारी जिंदा जल गया. जबकि कार में सवार उसकी पत्नी, बच्चे और चालक गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि जिंद जले शव को कब्जे में ले लिया.

पूरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव बड़सू निवासी नीशू (35) एक स्टील कंपनी में कार्य करते हैं. वह अपनी गैस किट लगी कार से पत्नी प्रीति (33) और बेटे अर्थ (5) और चालक रमन के साथ उत्तराखंड के मंगलौर स्थित गांव गदर जुड़ा गए थे. मंगलवार को वह अपने परिजनों के साथ घर लौट रहे थे. शाम 7 बजे के करीब उनकी कार क्षेत्र के भोपा थाना क्षेत्र के गंगनहर के समीप पहुंची थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में चालक रमन ने तेज ब्रेक लगा दी. ब्रेक लगते ही कार में अचानक आग लग गई. वह कार से कूदकर शोर मचाते हुए राहगीरों का इंतजार करने लगा. इस दौरान एक राहगीर की मदद से मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में भर्ती कराया.

चालक रमन ने पुलिस को बताया ब्रेक लगाने से कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद वह अपनी सीट से कूदकर बाहर निकल गया. इसी तरह पीछे की सीट पर बैठी प्रीति और अपने बेटे को लेकर कार से नीचे कूद गई. जबकि कार की आगे की सीट पर बैठे नीशू नहीं कूद सके. जिसकी वजह से जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई. भोपा थानाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि रमन ड्राइवर वाली सीट से निकलने की कोशिश की थी. लेकिन भीषण आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें- दीपावली और छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कल से होगा शुरू, जानिए कौन सी ट्रेन कब चलेगी

मुजफ्फरनगर में जलकर राख हो गई कार.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां थाना रतनपुरी क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक कार में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कार में सवार स्टील कंपनी का एक कर्मचारी जिंदा जल गया. जबकि कार में सवार उसकी पत्नी, बच्चे और चालक गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि जिंद जले शव को कब्जे में ले लिया.

पूरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव बड़सू निवासी नीशू (35) एक स्टील कंपनी में कार्य करते हैं. वह अपनी गैस किट लगी कार से पत्नी प्रीति (33) और बेटे अर्थ (5) और चालक रमन के साथ उत्तराखंड के मंगलौर स्थित गांव गदर जुड़ा गए थे. मंगलवार को वह अपने परिजनों के साथ घर लौट रहे थे. शाम 7 बजे के करीब उनकी कार क्षेत्र के भोपा थाना क्षेत्र के गंगनहर के समीप पहुंची थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में चालक रमन ने तेज ब्रेक लगा दी. ब्रेक लगते ही कार में अचानक आग लग गई. वह कार से कूदकर शोर मचाते हुए राहगीरों का इंतजार करने लगा. इस दौरान एक राहगीर की मदद से मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में भर्ती कराया.

चालक रमन ने पुलिस को बताया ब्रेक लगाने से कार में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद वह अपनी सीट से कूदकर बाहर निकल गया. इसी तरह पीछे की सीट पर बैठी प्रीति और अपने बेटे को लेकर कार से नीचे कूद गई. जबकि कार की आगे की सीट पर बैठे नीशू नहीं कूद सके. जिसकी वजह से जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई. भोपा थानाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि रमन ड्राइवर वाली सीट से निकलने की कोशिश की थी. लेकिन भीषण आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें- दीपावली और छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कल से होगा शुरू, जानिए कौन सी ट्रेन कब चलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.