पीलीभीतः कहतें हैं बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं, लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बेटियों को बोझ समझते हैं. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने सबको झकझोर के रख दिया है. यहां एक मां ने तीसरी बार एक बच्ची को जन्म दिया तो मानो पिता की दुनिया उजड़ गई. बेरहम पिता ने नवजात को अस्पताल में ही जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
पहले से थी दो बेटियांः मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के खानका मोहल्ले का है. यहां रहने वाली शब्बो की शादी 8 साल पहले सिरसा गांव के रहने वाले फरहान के साथ हुई थी. शब्बो ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. 5 दिन पहले एक बार फिर प्रसव पीड़ा होने पर शब्बो को फरहान ने एक अस्पताल में भर्ती कराया. 28 मई को प्रसव के दौरान शब्बो ने एक और बेटी को जन्म दे दिया. डॉक्टरों की सलाह पर नवजात को इलाज के लिए पास के ही बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पिता ने बच्ची को जमीन पर फेंकाः जब फरहान अपनी बच्ची को देखने पहुंचा तो साली सुनैना ने अपने जीजा के हाथ में नवजात बच्ची को दे दिया. आरोप है कि इस दौरान फरहान आग बबूला हो गया और अपनी बच्ची को जमीन पर फेंक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद मासूम बच्ची को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. नवजात की मौत की खबर मिलने के बाद शब्बो का रो-रोकर बुरा हाल है.
रास्ते में हो गई मौतः घटना के बाद शब्बो की मां नसरीन ने अपने ही दमाद पर कार्रवाई के लिए पूरनपुर थाना पुलिस को शिकायत पत्र दिया है. शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसके दामाद ने बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी है. वहीं, पूरनपुर में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम उमेश कुमार ने बताया तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः पलक झपकते ही मौत के मुंह में समा गई बच्ची, देखें वीडियो