ETV Bharat / bharat

ऑनर किलिंग: प्रयागराज में पिता ने बेटी की हत्या कर शव दफनाया, छोटी बेटी ने खोला राज - प्रयागराज में ऑनर किलिंग

प्रयागराज में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पिता समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 9:04 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र के हिंदू बेला गांव में इज्जत की खातिर हत्या का मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतारकर कब्रिस्तान में दफना दिया. लोगों को पिता ने बताया कि बेटी की करंट लगने से मौत हुई है. छोटी बेटी इसका खुलासा न कर सके इसलिए उसको बंधक बना लिया. किसी तरह उसने घर से निकलकर गांव वालों को पिता की करतूत बताई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पिता से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने कब्रिस्तान से बेटी का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता के साथ ही मां और भाई को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

एसएचओ करछना ने बताया की लल्लन की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी चांदनी दो महीने पहले घर से कहीं चली गई थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी. उसे किसी तरह खोजकर घर लाया गया था. 20 दिन पहले वह छोटी बहन आशिया के साथ फिर कहीं चली गई. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में परिजनों को पता चला कि वह मुंबई में है. परिजन उसे मुंबई से लेकर घर आ गए. पुलिस के मुताबिक चांदनी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. यह बात पिता को नागवार गुजरी. छोटी बहन आयशा का आरोप है कि पिता ने बड़ी बहन को कमरे में बंद कर काफी पीटा. इससे उसकी मौत हो गई. पिता ने उसको दफना दिया और गांव वालों को बताया कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है. वहीं, उसे बंधक बना लिया और धमकाया कि यह बात किसी को बताओगी नहीं. वह किसी तरह बचकर घर से निकली और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. उधर, छोटी बहन आयशा के आरोप पर पुलिस ने पिता, मां और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


वहीं, करछना इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि लड़की प्रेमी के साथ कही गई थी. परिजन उसे मुबंई से लाए थे. मारपीट के दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई. पिता ने छोटी बहन को बंधक बना लिया था. साथ ही उसे धमकाया था कि किसी को यह बात बताओगी नहीं. पिता ने ग्रामीणों को बताया कि बेटी की मौत करंट लगने से हुई है. छोटी बेटी ने पिता पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है. उसके आरोप की जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर

प्रयागराज: प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र के हिंदू बेला गांव में इज्जत की खातिर हत्या का मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतारकर कब्रिस्तान में दफना दिया. लोगों को पिता ने बताया कि बेटी की करंट लगने से मौत हुई है. छोटी बेटी इसका खुलासा न कर सके इसलिए उसको बंधक बना लिया. किसी तरह उसने घर से निकलकर गांव वालों को पिता की करतूत बताई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पिता से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने कब्रिस्तान से बेटी का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता के साथ ही मां और भाई को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

एसएचओ करछना ने बताया की लल्लन की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी चांदनी दो महीने पहले घर से कहीं चली गई थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी. उसे किसी तरह खोजकर घर लाया गया था. 20 दिन पहले वह छोटी बहन आशिया के साथ फिर कहीं चली गई. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में परिजनों को पता चला कि वह मुंबई में है. परिजन उसे मुंबई से लेकर घर आ गए. पुलिस के मुताबिक चांदनी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. यह बात पिता को नागवार गुजरी. छोटी बहन आयशा का आरोप है कि पिता ने बड़ी बहन को कमरे में बंद कर काफी पीटा. इससे उसकी मौत हो गई. पिता ने उसको दफना दिया और गांव वालों को बताया कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है. वहीं, उसे बंधक बना लिया और धमकाया कि यह बात किसी को बताओगी नहीं. वह किसी तरह बचकर घर से निकली और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. उधर, छोटी बहन आयशा के आरोप पर पुलिस ने पिता, मां और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


वहीं, करछना इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि लड़की प्रेमी के साथ कही गई थी. परिजन उसे मुबंई से लाए थे. मारपीट के दौरान उसकी मौके पर मौत हो गई. पिता ने छोटी बहन को बंधक बना लिया था. साथ ही उसे धमकाया था कि किसी को यह बात बताओगी नहीं. पिता ने ग्रामीणों को बताया कि बेटी की मौत करंट लगने से हुई है. छोटी बेटी ने पिता पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है. उसके आरोप की जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर

Last Updated : Mar 25, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.