दीफू (असम) : असम की कार्बी आंगलोंग पुलिस ने सोलह वर्षीय किशोरी की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उसके पिता सहित पांच लोगों गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि किशोरी के पांच महीने के भ्रूण को गिराने के लिए परिजनों ने एक स्थानीय फार्मेसी में किशोरी को इंजेक्शन लगवाए थे. लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद किशोरी की तबीयत ठीक होने की बजाय बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इस पर किशोरी के पिता समेत परिवार के अन्य लोगों ने गुपचुप तरीके से मृतका के शव को गन्ने के खेत में दफना दिया.
इस बारे में बकलियाघाट सनपोरा बिहारी गांव के ग्राम प्रधान के द्वारा यह सूचना दी गई कि मृतक किशोरी के पिता अंगद सिंह 13 सितंबर की रात में शव को दफनाने के बाद बिहार चले गए हैं. मामले में कार्बी आंगलोंग जिले की बकलियाघाट पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही किशोरी को इंजेक्शन लगाने वाले फार्मासिस्ट सियाराम यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं फार्मासिस्ट के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने मृत किशोरी के चाचा नंदलाल और सुमंत को उनकी पत्नियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किशोरी के शव को गन्ने के खेत से निकालने के बाद दीफू सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. दूसरी तरफ बिहार से लौटते ही किशोरी के पिता अंगद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश का अधिकारी पत्नी की हत्या कराने के आरोप में गुजरात में गिरफ्तार