लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना की बुधवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गॉल ब्लेडर फटने की वजह से शायर मुनव्वर राना को अपोलो अस्पताल आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है. शायर मुनव्वर राना का परिवार अस्पताल में उनकी सलामती की दुआ कर रहा है. डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें टीम की निगरानी में रखा गया है.
देश-दुनिया में शायरी से अपनी धाक जमाने वाले शायर मुनव्वर राना लंबे समय से बीमार चल रहे है. उनकी किडनी और गॉल ब्लेडर में पथरी है. किडनी की पथरी के ऑपरेशन के बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ था. लेकिन, डॉक्टरों ने शुगर लेवल ज्यादा होने के चलते उनका दूसरा ऑपरेशन करने से मना कर दिया था. उनके गॉल ब्लेडर (पित्त की थैली) में भी पथरी है. इसके चलते उनका गॉल ब्लेडर फट गया और उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई.
शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना ने ईटीवी भारत से बात को बताया कि बुधवार को उनकी सर्जरी कर दी गई है. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा है. उनकी उम्र 68 वर्ष है. किडनी की प्रॉब्लम के चलते उनकी डायलिसिस होती है. किडनी के साथ ही उनको कई और समस्याएं हैं. हालांकि, पथरी के चलते उनका गॉल ब्लेडर फटने की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई है. सुमैया ने शायर मुनव्वर राना के चाहने वालों से उनकी बेहतर सेहत और सलामती की दुआ की अपील की है. शायर मुनव्वर राना का पूरा परिवार अपोलो अस्पताल में मौजूद है.
ये भी पढ़ेंः अरे! ये राशन का चावल मिलावटी नहीं सेहत के खजाने से भरपूर है, जान लीजिए खूबियां