नीमच : शहर में धर्म परिवर्तन से संबंधित एक शिकायत मिली है. एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, पहले उसे झांसे में लेकर शादी रचाई, उसके बाद धर्म परिवर्तन के लिये दबाव बनाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 4 युवक और उसके परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
शादी के लिए तैयार थी महिला, मगर धर्म परिवर्तन के लिए नहीं: शहर के महू रोड़ स्थित नीमच में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पूर्व में उसकी शादी हुई थी. पहले पति से उसके एक संतान भी हैं, लेकिन पति से अनबन होने के कारण वह अपनी माँ के पास नीमच आ गई थी. माँ की मृत्यु बाद वह रोजगार की तलाश कर रही थी, इस दौरान उसका शहर के ढ़पाली मोहल्ला निवासी युवक फरदीन s/o नासिर अली से संपर्क हुआ. इसके बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ा और दोनों ने शादी करना तय किया. लेकिन दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के होने के बाद अलग-अलग धर्म को मानने वाले थे.
निकाह के बाद शुरु हुई प्रताड़ना: दोनों ने साथ रहने का वादा किया और निम्बाहेडा जाकर पति-पत्नी की तरह रहने लगे. यह खबर फरदीन के परिवार को लगी तो, फरदीन की माँ नाजनीन ने दोनों को नीमच बुलाया और दोनों का निकाह करा दिया. निकाह के दौरान महिला ने स्पष्ट किया था, कि वह शादी जरूर कर रही है, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलेगी. लेकिन शादी के बाद फरदीन और उसके परिवार के सदस्य महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगे. जब उसने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई, उसके विचार परिवर्तन का प्रयास किया गया.
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत: युवती को यह तक कहा गया कि धर्म परिवर्तन के बाद तुझे जन्नत मिलेगी. इसके लिए सिर्फ इतना करना है, कि हमारे साथ अजमेर चलना है. जहां सिर्फ दूध का प्याला पीना है. युवती के इंकार करने पर प्रताड़ना बढ़ने लगी, जिस पर पीड़िता ने महिला पुलिस थाने पर शिकायत की. शिकायत की जांच के बाद एसपी सूरजकुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
महिला की शिकायत पर 4 के खिलाफ मामला दर्ज: सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की थी, कि वह ईसाई धर्म की है. आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसे कुछ मैजिक पदार्थ पिलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया. पीड़िता की शिकायत पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर दो महिला सहित चार के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता धर्म परिवर्तन अधिनियम 2021 धारा 3/5, 120 बी, 508, 506, 323, 34 के तहत आरोपी नासिर अली, फरदीन, नाजनीन पति नासिर अली, अफरोज पति यूसुफ सभी निवासी ढ़पाली मोहल्ला नीमच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : IIT कानपुर 6जी तकनीक पर कर रहा काम, निदेशक ने ईटीवी भारत को दी अहम जानकारी