देहरादून: पैगम्बर मोहम्मद पर दिये गए विवादित बयान के बाद बीजेपी से निष्कासित की गईं पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Former BJP spokesperson Nupur Sharma) के परिवार को जेड (Z) सुरक्षा प्रदान करने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच के बाद उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Additional Chief Secretary Radha Raturi) ने इस लेटर को फर्जी बताया है. वहीं मामलें में उत्तराखंड STF के अधीन देहरादून साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
गौर हो कि पीआईबी के फेक्ट चेक में भी इस पत्र को फेक पाया गया है.अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राधा रतूड़ी ने बताया कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस फेक लेटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
पढ़ें-बजट सत्र: दूसरे दिन की कार्यवाही जारी, चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहा विपक्ष
वहीं, एसटीएफ उत्तराखंड की सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल (SMIC) ने भी इसकी जांच की है, जिसमें पता चला है कि गृह मंत्री के पत्र का रूपांतरण कर समाज में कानून व्यवस्था बाधित करने के लिए ऐसी भ्रामक सूचना प्रसारित की गयी है. इसी क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड ने संबंधित धाराओं में केज दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. केस धारा 468/469/505(1) आईपीसी व 66 C IT ACT में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है. उत्तराखंड एसटीएफ SSP अजय सिंह ने अपील करते हुए कहा कि भ्रामक खबरों और सूचनाओं की बिना सत्यता जाने कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार ना करें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि, पैगम्बर मोहम्मद पर बयान देने के बाद नूपुर शर्मा और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद खाड़ी देशों तक में इसका विरोध दर्ज होने के चलते भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया था. यही नहीं पार्टी ने अपने दिल्ली मीडिया इकाई के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी एक ट्वीट में उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट साझा करने के लिए निष्कासित कर दिया था.
भाजपा से निष्कासित अजय गुप्ता को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फर्जी आदेश पत्र: जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नूपुर गुप्ता के साथ ही निलंबित किए गए अजय गुप्ता को जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्री के लेटर हेड में एक पत्र सोशल मीडिया में बुद्धवार को वायरल हुआ. जिसकी जांच पड़ताल करने पर यह आदेश पत्र पूरी तरह से फर्जी पाया गया. जानकारी के मुताबिक भाजपा के निलंबित नेता अजय गुप्ता का आवास देहरादून में है. ऐसे में भारत सरकार के गृह मंत्री का वायरल फर्जी आदेश पत्र मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ देहरादून सागर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है.