-
#WATCH | Samastipur, Bihar: A minor explosion was reported in the Bhagalpur-Jaynagar Intercity Express, three people are injured.
— ANI (@ANI) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Samastipur Railway Division DSP Naveen Kumar says, "Today at 1:30 pm, the Bhagalpur-Jaynagar Intercity Express arrived here on platform no. 5. After… pic.twitter.com/mgQWprbCRV
">#WATCH | Samastipur, Bihar: A minor explosion was reported in the Bhagalpur-Jaynagar Intercity Express, three people are injured.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
Samastipur Railway Division DSP Naveen Kumar says, "Today at 1:30 pm, the Bhagalpur-Jaynagar Intercity Express arrived here on platform no. 5. After… pic.twitter.com/mgQWprbCRV#WATCH | Samastipur, Bihar: A minor explosion was reported in the Bhagalpur-Jaynagar Intercity Express, three people are injured.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
Samastipur Railway Division DSP Naveen Kumar says, "Today at 1:30 pm, the Bhagalpur-Jaynagar Intercity Express arrived here on platform no. 5. After… pic.twitter.com/mgQWprbCRV
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में धमाका हुआ है. भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में विस्फोट से अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद रेल पुलिस एक्शन में आ गयी है. यह घटना दोपहर 1:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि ब्लास्ट होने से बोगी में धुंआ और चिंगारी उठने लगी. इस घटना में मां-बेटा झुलस गए हैं. यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दरभंगा की रहने वाली घायल महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरभंगा के रहने वाले हैं सभी घायल : धमाका में घयल हुए लोगों की शिनाख्त रीना देवी, गौरव झा एवं कामता प्रसाद के रूप में हुई है.बताया जाता है कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनिकोर गांव की रहने वाली रीना देवी अपने भतीजे गौरव झा के साथ सुल्तानगंज से ट्रेन में सवार हुई. समस्तीपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही आउटर सिंग्नल पर महिला यात्री के सीट के नीचे रखे बैग में ब्लास्ट हो गया. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए.
आरपीएफ ने एक आरोपी को हिरासत में लिया :बताया जाता है कि ट्रेन में विस्फोटक ले जा रहे लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि ट्रेन में विस्फोट होने के बाद आरोपियों ने विस्फोटकों से भरा थैला नीचे फेंक दिया और फिर भागने की फिराक में थे. ट्रेन के नीचे फेंकने के बाद भी थैले में विस्फोट हुआ है.
''आज दोपहर डेढ बजे भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची. समस्तीपुर के होम सिग्नल के पास खुलने के बाद जनरल डिब्बे में अचानक ब्लास्ट हो गया. तीन लोग घायल हो गए. इसे लेकर दरभंगा जीआरपी में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है."- नवीन कुमार, डीएसपी, समस्तीपुर रेल मंडल