ETV Bharat / bharat

'कोहली ने अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया' - cricket news

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि कोहली ने मैच के अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया.

Nasir Hussain  पूर्व कप्तान नासिर हुसैन  विराट कोहली  भारतीय टीम  क्रिकेट की खबर  खेल समाचार  Virat kohli  Indian team  cricket news  sports news
क्रिकेट की खबर
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 3:27 PM IST

लंदन: भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि यह कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया. ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है. लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए.

भारतीय टीम के लिए यह जीत शानदार है. क्योंकि भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी और उसने इंग्लैंड को सिर्फ 99 रनों की बढ़त ही लेने दी थी. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा.

यह भी पढ़ें: चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर निंथोई मीतेई के साथ किया तीन साल का करार

हुसैन ने कहा, हर गेंदबाजी परिवर्तन ने काम किया. जब कोहली ने टी के बाद दूसरी नई गेंद ली तो इसने विकेट पर सीधा प्रहार किया और उमेश यादव ने क्रैग ओवरटोन का विकेट लिया. यह कोहली का मिडास टेस्ट था और वह जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी. भारत अब प्रसिद्ध सीरीज जीतने से एक मैच दूर रह गया है.

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर किया : वॉन

उन्होंने कहा कि भारत ने शायद ही चौथे टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मिस किया होगा. हुसैन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के स्पिनर अश्विन का चयन न होना भी अप्रासंगिक हो गया.

लोगों ने कहा कि भारत उन्हें याद करेगा. कोहली ने कहा कि नहीं, हम नहीं करेंगे. मैं काम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन कर रहा हूं और वह सही थे. जेम्स एंडरसन ने मुझसे कहा था कि चौथे दिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ भी नहीं था.

लंदन: भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि यह कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया. ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है. लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए.

भारतीय टीम के लिए यह जीत शानदार है. क्योंकि भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी और उसने इंग्लैंड को सिर्फ 99 रनों की बढ़त ही लेने दी थी. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा.

यह भी पढ़ें: चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर निंथोई मीतेई के साथ किया तीन साल का करार

हुसैन ने कहा, हर गेंदबाजी परिवर्तन ने काम किया. जब कोहली ने टी के बाद दूसरी नई गेंद ली तो इसने विकेट पर सीधा प्रहार किया और उमेश यादव ने क्रैग ओवरटोन का विकेट लिया. यह कोहली का मिडास टेस्ट था और वह जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी. भारत अब प्रसिद्ध सीरीज जीतने से एक मैच दूर रह गया है.

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर किया : वॉन

उन्होंने कहा कि भारत ने शायद ही चौथे टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मिस किया होगा. हुसैन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष क्रम के स्पिनर अश्विन का चयन न होना भी अप्रासंगिक हो गया.

लोगों ने कहा कि भारत उन्हें याद करेगा. कोहली ने कहा कि नहीं, हम नहीं करेंगे. मैं काम करने के लिए अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन कर रहा हूं और वह सही थे. जेम्स एंडरसन ने मुझसे कहा था कि चौथे दिन तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ भी नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.