ETV Bharat / bharat

'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो': कांग्रेस नेता की विधानसभा में अभद्र टिप्पणी

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार (Congress MLA K R Ramesh Kumar) ने विधानसभा में विवादित टिप्पणी की है. रमेश कुमार ने कहा 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो.' पढ़ें पूरी खबर.

Congress MLA K R Ramesh Kumar
के आर रमेश कुमार
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 1:52 AM IST

बेलगावी (कर्नाटक) : कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो.'

विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी जिसमें कई विधायक अपने -अपने क्षेत्र के लोगों की दशा को पटल पर रखना चाह रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (Speaker Vishweshwar Hegde Kageri) के पास वक्त की कमी थी और उन्हें शाम छह बजे तक चर्चा को पूरा कराना था जबकि विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे.

कागेरी ने हंसते हुए कहा, 'मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है. ठीक है. मुझे तो यही महसूस होता है. मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए. मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें.'

उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है. पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'देखिए, एक कहावत है- जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. आप एकदम इसी हालत में हैं.'

पढ़ें- धर्म के नाम पर देश बनाना आसान, पर वह कायम नहीं रह सकता : सीएम गहलोत

बेलगावी (कर्नाटक) : कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि 'जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो.'

विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी जिसमें कई विधायक अपने -अपने क्षेत्र के लोगों की दशा को पटल पर रखना चाह रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (Speaker Vishweshwar Hegde Kageri) के पास वक्त की कमी थी और उन्हें शाम छह बजे तक चर्चा को पूरा कराना था जबकि विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे.

कागेरी ने हंसते हुए कहा, 'मैं उस स्थिति में हूं जहां मुझे मजा लेना है और हां, हां करना है. ठीक है. मुझे तो यही महसूस होता है. मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलानी चाहिए. मुझे सबसे कहना चाहिए कि आप अपनी बात जारी रखें.'

उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत केवल इतनी है कि सदन का कामकाज नहीं हो रहा है. पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'देखिए, एक कहावत है- जब दुष्कर्म होना ही है, तो लेटो और मज़े लो. आप एकदम इसी हालत में हैं.'

पढ़ें- धर्म के नाम पर देश बनाना आसान, पर वह कायम नहीं रह सकता : सीएम गहलोत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.