नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी नेता राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी कर आठ जून को तलब किया है. यह मामला पार्टी समर्थित 'यंग इंडियन' में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था. समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धनशोधन निषेध अधिनियम के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान बयान दर्ज करना चाहती है. समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड प्रकाशित करता है और इसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है. ईडी ने हाल ही में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी.
हम डरने व झुकने वाले नहीं हैं: कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप को लेकर उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस आया है, लेकिन पार्टी और उसका नेतृत्व डरने एवं झुकने वाले नहीं है. कांग्रेस ने कहा कि इसका एकमात्र इरादा 'दुर्भावनापूर्ण' है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है.
-
आज फिर आज़ादी के आंदोलन के इस आवाज को दबाने का घिनौना षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उनका हथियार ED है: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज फिर आज़ादी के आंदोलन के इस आवाज को दबाने का घिनौना षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उनका हथियार ED है: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022आज फिर आज़ादी के आंदोलन के इस आवाज को दबाने का घिनौना षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उनका हथियार ED है: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है. इस बार उन्होंने एक बार नई कायरना साजिश की है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है. साफ है कि तानाशाह डर गया है. उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है.
पढ़ें: नेशनल हेराल्ड: कांग्रेस नेता पवन बंसल ईडी के समक्ष पेश हुए
पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा कि यह एक बड़ी बीमारी है. यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. सिंघवी ने कहा कि इन्हीं चीजों को लेकर 2014-15 से कार्रवाई चल रही है. आज इन्हीं चीजों को लेकर ईडी को लाया गया है. ऐसे मामले में धनशोधन का आरोप लगाया जा रहा है जिसमें धन के लेनदेन की बात ही नहीं है. उन्होंने दावा किया कि प्रतिशोध की भावना के तहत जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है.
'सोनिया-राहुल गांधी ने जमानत मांगी, इसका मलतब वे दोषी हैं'
सोनिया और राहुल गांधी को ईडी द्वारा समन किया जाने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'क्या आपने कभी किसी अपराधी को यह कहते हुए देखा है कि मैं अपराधी हूं? वे (सोनिया-राहुल गांधी) निश्चित रूप से इससे इनकार करेंगे. दस्तावेज सबूत हैं. यदि चार्जशीट दायर की जाती है, तो आप इसे रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन उन्होंने जमानत मांगी. इसका मतलब है कि वे दोषी हैं.'
पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई, सोनिया-राहुल हैं आरोपी