ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - ड्रोन

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के आरएस पुरा सेक्टर (RS Pura Sector) में एक ड्रोन (Drone) की घुसपैठ को नाकाम किया गया, जोकि हथियारों की एक खेप लेकर आया था. इस खेप में पुलिस ने पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद की है.

हथियारों की खेप बरामद
हथियारों की खेप बरामद
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर: एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि पुलिस ने आरएस पुरा सेक्टर (RS Pura Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक ड्रोन (Drone) से गिराए गए हथियारों की एक खेप बरामद की है और यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि खेप में चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 राउंड शामिल हैं. इस साल जम्मू पुलिस द्वारा जब्त की गई यह चौथी ड्रोन-ड्रॉप खेप (Drone-Drop Consignment) है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने यह जानकारी दी कि '27 व 28 अक्टूबर की रात को आरएस पुरा के बासपुर बांग्ला क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र में एक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चूंकि यह सीमा बाड़ के करीब है, इसलिए सभी पुलिस स्टेशनों और एक समर्पित अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम को काम पर लगा दिया गया था.' तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

पूछताछ के दौरान, उनमें से एक चंदर बोस ने स्वीकार किया कि खेप लेने के लिए ड्रोन आंदोलन के दौरान मौके का दौरा किया था. एडीजीपी ने कहा कि बोस ने यह भी खुलासा किया कि वह यहां गोले गुजराल कैंप के शमशेर सिंह नाम के एक व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहा था. दोनों जम्मू के रहने वाले और वर्तमान में यूरोप में रहने वाले बलविंदर नाम के एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान

उन्होंने कहा कि 'गिरफ्तार किए गए लोग और OGW एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए काम करते हैं. बलविंदर भारत में आरोपी और पाकिस्तान में खेप के संचालकों के साथ समन्वय कर रहा था.' इस वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर: एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि पुलिस ने आरएस पुरा सेक्टर (RS Pura Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक ड्रोन (Drone) से गिराए गए हथियारों की एक खेप बरामद की है और यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि खेप में चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 राउंड शामिल हैं. इस साल जम्मू पुलिस द्वारा जब्त की गई यह चौथी ड्रोन-ड्रॉप खेप (Drone-Drop Consignment) है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने यह जानकारी दी कि '27 व 28 अक्टूबर की रात को आरएस पुरा के बासपुर बांग्ला क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र में एक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चूंकि यह सीमा बाड़ के करीब है, इसलिए सभी पुलिस स्टेशनों और एक समर्पित अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम को काम पर लगा दिया गया था.' तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.

पूछताछ के दौरान, उनमें से एक चंदर बोस ने स्वीकार किया कि खेप लेने के लिए ड्रोन आंदोलन के दौरान मौके का दौरा किया था. एडीजीपी ने कहा कि बोस ने यह भी खुलासा किया कि वह यहां गोले गुजराल कैंप के शमशेर सिंह नाम के एक व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहा था. दोनों जम्मू के रहने वाले और वर्तमान में यूरोप में रहने वाले बलविंदर नाम के एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे.

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान

उन्होंने कहा कि 'गिरफ्तार किए गए लोग और OGW एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए काम करते हैं. बलविंदर भारत में आरोपी और पाकिस्तान में खेप के संचालकों के साथ समन्वय कर रहा था.' इस वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.