भुवनेश्वर : ओडिशा के बालेश्वर जिला स्थित DRDO के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में जासूसी से संबंधित मामले में पांच आरोपियों को रिमांड में लेकर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की. अब तक दुबई के एक बैंक खाते से एक आरोपी के स्थानीय खाते में दो किस्तों में 38 हजार रुपये भेजे गए हैं. वहीं, अन्य आरोपियों के बैंक खातों की जांच चल रही है. यह जानकारी क्राइम ब्रांच एडीडी संजीव पंडा ने दी.
उन्होंने बताया कि एक महिला ऑपरेटिव पैसों का कारोबार कर रही थी. फर्जी नाम से महिला फेसबुक में इन लोगों से दोस्ती की थी. जिसके बाद महिला को फेसबुक मैसेंजर एप्प के जरिये DRDO के रहस्यमयी तथ्य भेजे जा रहे थे. इतना ही नहीं, ये तथ्य महिला को ह्वाट्स एप्प के जरिये भी भेजे जाने की खबर है. आरोपियों के पास महिला का ब्रिटेन का नंबर था. इसे लेकर अधिक जांच की जा रही है.
इसी क्रम में वायु सेना की एक टीम भी दो दिनों तक आरोपियों से पूछताछ की है. आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि अदालत ने मामले में पांच आरोपियों को शनिवार को सात दिन के लिए राज्य पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया था. बालेश्वर में उप संभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपियों की जमानत याचिकाओं को खारिज करने के बाद उन्हें अपराध शाखा के हवाले कर दिया.
ओडिशा पुलिस ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के प्रतिष्ठान की महत्वपूर्ण जानकारी पैसे के बदले एक पाकिस्तानी जासूस को सौंपने के आरोप में 13 और 16 सितंबर को पांच आईटीआर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में हनी ट्रैप की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक महिला के संपर्क में थे और उससे आर्थिक मदद भी लेते थे.
अपराध शाखा के सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थित उनके आईएसआई हैंडलर के पास से पैसा रक्षा प्रतिष्ठान के पास रहने वाले चार बांग्लादेशी शरणार्थियों के खातों में जमा किया गया था. संविदा कर्मचारियों की पहचान बसंत बेहरा (52), हेमंत कुमार मिस्त्री (52), तापस रंजन नायक (41) और एसके मुसाफिर (32) के रूप में हुई है. इन्हें 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. ड्राइवर के रूप में काम करने वाले स्थायी कर्मचारी सचिन कुमार उर्फ छाटा को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें : ओडिशा: DRDO के चार ठेका कर्मचारी गिरप्तार, खुफिया जानकारी लीक का आरोप
चूंकि आईएसआई हैंडलर उत्तर प्रदेश से काम कर रहा था और सचिन इस उत्तरी राज्य का मूल निवासी है, लिहाजा अपराध शाखा को संदेह है कि उनके बीच घनिष्ठ संबंध हैं. आईटीआर ड्राइवर ने डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारियों की बातचीत को भी रिकॉर्ड किया होगा और फिर उसे पाकिस्तानी जासूस के पास पहुंचा दिया होगा.
सूत्रों ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान पांचों आरोपियों से पूछताछ के बाद अपराध शाखा की एक टीम के उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होने की संभावना है. इस बीच, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की दो सदस्यीय टीम कोलकाता से चांदीपुर आई और पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी रेंज) हिमांशु कुमार लाल की मौजूदगी में शुक्रवार को आईटीआर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सेन से महानिरीक्षक के कार्यालय में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
पढ़ें : DRDO से खुफिया जानकारी लीक का मामला, एक और व्यक्ति गिरफ्तार
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव पंडा ने कहा कि आरोपियों से उनकी गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने और उनकी कथित जासूसी के संबंध में सबूत इकट्ठा करने के लिए उन्हें रिमांड पर लाया गया है. हम विभिन्न कोणों से जांच कर रहे हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि NIA मामले की जांच नहीं कर रही है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम उनकी मदद के सकते हैं.