लखनऊ : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से उसके ही घर में विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना के बाद ही हिरासत में ले लिया था. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा पुलिस करेगी. अबतक की मिली जानकारी के अनुसार विकास किशोर के घर पर नशे में जुए में हार जीत को लेकर विवाद हुआ था.
विनय श्रीवास्तव जुए में अंकित से करीब 15 हजार रुपये हार गया था. जीत के बाद अंकित ने जुआ खेलने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसी दौरान विनय ने गुस्से में अपना सिर दीवार पर दे मारा था. जिसके बाद गुस्से में विनय ने बेड के नीचे रखी विकास किशोर की पिस्टल उठा ली थी. इसके बाद अंकित से छीना झपटी में चली गोली से विनय की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में हत्या के वक्त दिल्ली में था केंद्रीय मंत्री का बेटा फिर भी दोषी, जानिए वजह
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा घर में मौजूद होने की पुष्टि हुई है. फ्लाईट से जाने की वजह विकास किशोर अपनी पिस्टल घर में छोड़ गया था. विकास के घटनास्थल पर न होने की पुष्टि भी हुई है. पुलिस ने अंकित, अजय, शमीम बाबा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.