ETV Bharat / bharat

कोरबा में सील पैक देसी शराब की बोतल में मिला मेंढ़क, मचा हंगामा - हरदीबाजार

Dead frog found in wine bottle at Korba कोरबा में देसी शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढ़क मिला. जिसके बाद यहां बवाल मच गया. शराब प्रेमी लोगों ने इस घटना के बाद जमकर बवाल काटा है. ग्राहक को दूसरी बोतल देने के बाद मामला शांत हुआ.korba latest news

Dead frog found in wine bottle at Korba
देसी शराब की बोतल में मिला मेंढ़क
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 6:41 PM IST

कोरबा: कोरबा के हरदीबाजार के देसी शराब की दुकान में एक अजब घटना घटी. दिवाली के दिन यहां शराब प्रेमियों ने शराब खरीदी. लेकिन सील पैक बोतल में मरा हुआ मेंढ़क मिला. जिसके बाद हंगामा मच गया. शराब के खरीदार शराब दुकान के मैनेजर को खरी खोटी सुनाने लगे. लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद शराब के खरीदार को शराब की दूसरी बोतल दी गई. तब जाकर हंगामा रुका. Dead frog found in wine bottle at Korba

वेयरहाउस से आती है शराब: हरदीबाजार देसी मदिरा दुकान में नियुक्त मैनेजर अमित राठौर ने बताया कि "एक शख्स 3 क्वार्टर शराब की बोतल खरीद कर ले गया था. जिसमें से एक बोतल में मरा हुआ मेंढक तैर रहा था. मैंने उसे बदलकर शराब की दूसरी बोतल उपलब्ध करा दी है. अब शराब की बोतल के भीतर मरा हुआ मेंढक कैसे आया? इसकी जानकारी मुझे नहीं है. हमें मुख्यालय स्थित वेयरहाउस से ही शराब प्राप्त होता है. जिसे हम केवल विक्रय करने का काम देसी मदिरा दुकान के माध्यम से करते हैं".korba latest news

यह भी पढ़ें: देसी ईको डॉल्बी सिस्टम, महिला स्वसहायता समूह का हुनर

बोतल के भीतर मेंढक देखने उमड़ी लोगों की भीड़: यह पूरी घटना हरदीबाजार की है. यहां एक देसी मदिरा दुकान में इस तरह की घटना सामने आई है. जिस व्यक्ति ने देसी शराब दुकान से मेंढक वाली बोतल खरीदी थी. वह जब इसे वापस करने पहुंचा, तब शराब की सील पैक बोतल के भीतर तैरते हुए मेंढक को देखने लोगों की भीड़ जुट गई. लोग शराब की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे और मदिरा दुकान में तैनात कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई.

किसी तरह शांत हुआ मामला: दरअसल वर्तमान में राज्य सरकार ही शराब का व्यवसाय कर रही है. शराब दुकान पूरी तरह से सरकारी व्यवस्था के अधीन है. जहां सरकारी कर्मचारी शराब विक्रय करते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब शराब की गुणवत्ता पर मदिरा प्रेमियों ने सवाल उठाए हों. इसके पहले भी सील पैक बोतल के भीतर अन्य तरह की वस्तुओं के मिलने की बात सामने आई थी. मौजूदा मामले में साफ तौर पर बोतल के अंदर मेंढक देखा जा सकता है. जिसे लेकर मदिरा प्रेमियों में खासी नाराजगी है. हालांकि बोतल को बदलने के बाद विवाद शांत हो गया है.

कोरबा: कोरबा के हरदीबाजार के देसी शराब की दुकान में एक अजब घटना घटी. दिवाली के दिन यहां शराब प्रेमियों ने शराब खरीदी. लेकिन सील पैक बोतल में मरा हुआ मेंढ़क मिला. जिसके बाद हंगामा मच गया. शराब के खरीदार शराब दुकान के मैनेजर को खरी खोटी सुनाने लगे. लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद शराब के खरीदार को शराब की दूसरी बोतल दी गई. तब जाकर हंगामा रुका. Dead frog found in wine bottle at Korba

वेयरहाउस से आती है शराब: हरदीबाजार देसी मदिरा दुकान में नियुक्त मैनेजर अमित राठौर ने बताया कि "एक शख्स 3 क्वार्टर शराब की बोतल खरीद कर ले गया था. जिसमें से एक बोतल में मरा हुआ मेंढक तैर रहा था. मैंने उसे बदलकर शराब की दूसरी बोतल उपलब्ध करा दी है. अब शराब की बोतल के भीतर मरा हुआ मेंढक कैसे आया? इसकी जानकारी मुझे नहीं है. हमें मुख्यालय स्थित वेयरहाउस से ही शराब प्राप्त होता है. जिसे हम केवल विक्रय करने का काम देसी मदिरा दुकान के माध्यम से करते हैं".korba latest news

यह भी पढ़ें: देसी ईको डॉल्बी सिस्टम, महिला स्वसहायता समूह का हुनर

बोतल के भीतर मेंढक देखने उमड़ी लोगों की भीड़: यह पूरी घटना हरदीबाजार की है. यहां एक देसी मदिरा दुकान में इस तरह की घटना सामने आई है. जिस व्यक्ति ने देसी शराब दुकान से मेंढक वाली बोतल खरीदी थी. वह जब इसे वापस करने पहुंचा, तब शराब की सील पैक बोतल के भीतर तैरते हुए मेंढक को देखने लोगों की भीड़ जुट गई. लोग शराब की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे और मदिरा दुकान में तैनात कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई.

किसी तरह शांत हुआ मामला: दरअसल वर्तमान में राज्य सरकार ही शराब का व्यवसाय कर रही है. शराब दुकान पूरी तरह से सरकारी व्यवस्था के अधीन है. जहां सरकारी कर्मचारी शराब विक्रय करते हैं. यह पहला मौका नहीं है जब शराब की गुणवत्ता पर मदिरा प्रेमियों ने सवाल उठाए हों. इसके पहले भी सील पैक बोतल के भीतर अन्य तरह की वस्तुओं के मिलने की बात सामने आई थी. मौजूदा मामले में साफ तौर पर बोतल के अंदर मेंढक देखा जा सकता है. जिसे लेकर मदिरा प्रेमियों में खासी नाराजगी है. हालांकि बोतल को बदलने के बाद विवाद शांत हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.