ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: दबंगों के खिलाफ पुलिस कंप्लेन पड़ी भारी, शिकायतकर्ता को डंपर से कुचला - जबलपुर में अपराध

जबलपुर में दबंग आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराना भारी पड़ गया. थाने से लौट रहे पीड़ित को आरोपी ने ट्रक से कुचल दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

jabalpur latest news, youth crushed in jabalpur
शिवम कुशवाहा
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 3:13 PM IST

जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां अनैतिक गतिविधियों की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पुलिस थाने से शिकायत कर वापस अपने घर लौट रहे युवक के ऊपर डम्पर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल, दबंगों से परेशान एक परिवार रिपोर्ट लिखवाकर वापस लौट रहा था. इस बात से आग बबूला हुए दबंगों ने शिवम कुशवाहा के ऊपर डम्पर चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पीड़ितों ने बताया कि आरोपी दबंग पंद्रे परिवार से है. जिनका दारु, जुआ और सट्टे का अवैध व्यापार चलता है.

बूढ़े मां-बाप की इकलौती संतान थी शिवम
एसआई द्विवेदी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते शिवम कुशवाहा अपने परिवारजनों के साथ तिलवारा थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया था. घटना चूल्हागोलाई स्थित डीपीएस स्कूल मोड़ के पास की है. उसके साथ के अन्य युवक ने भाग कर किसी तरह खुद की जान बचाई. अमित, विपिन व सचिन मिलकर अभी शिवम को उठा ही रहे थे कि अन्नी ने डंपर तेजी से रिवर्स किया और शिवम के ऊपर चढ़ा दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. तिलवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. युवक नारायणपुर गांव निवासी शिवम कुशवाहा, पिता भगवानदास और मां अनीता कुशवाहा बूढ़े मां-बाप की इकलौती संतान थी.

शराब पीकर आरोपी घर के पास कर रहे थे हंगामा
आरोपियों के खिलाफ शिवम कुशवाहा के चचेरे भाई अमित कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी अन्नी पांद्रो, मिलन, राजेश, सुनील, मम्मा शिवम के घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. आरोपी कच्ची शराब जुआ सट्टा और रेत का अवैध कारोबार करते हैं.

पढ़ें: मसूरी गैंगरेप-हत्या मामला : चार साल बाद 7वां आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मारने के बाद जलाया था तेजाब से

हंगामा करने से टोका तो ट्रक से कुचला
शिवम ने आरोपियों को घर के सामने हंगामा करने पर टोका था. इसी बात को लेकर आरोपियों का उससे विवाद हुआ था. एक महीने पहले भी शिवम का सुनील और उसके मामा से शक्ति ढाबा के सामने विवाद हुआ था. आरोपी ने विवाद के दौरान मारने की कोशिश करते हुए हत्या करने की धमकी दी थी. इसी विवाद की तिलवारा थाने में शिकायत करने शिवम कुशवाहा, चचेरे भाई अमित कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, मोहन पटेल, सुजीत कुशवाहा के साथ गया था. पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली थी.

एफआईआर दर्ज कराने के बाद सभी घर लौट रहे थे. डीपीएस स्कूल मोड़ के पास अन्नी पंद्रो डंपर स्टार्ट किए खड़ा था. साथ में राजेश पंद्रो, मिलन पंद्रो, सुनील पंद्रो और उनके साथ रहने वाला मामा लाठी-डंडे लिए खड़े थे. चारों ने अन्नी को डंपर चढ़ाने के लिए कहा. अन्नी ने तेजी से डंपर चलाते हुए शिवम को कट मारकर गिरा दिया.

जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां अनैतिक गतिविधियों की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया. पुलिस थाने से शिकायत कर वापस अपने घर लौट रहे युवक के ऊपर डम्पर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल, दबंगों से परेशान एक परिवार रिपोर्ट लिखवाकर वापस लौट रहा था. इस बात से आग बबूला हुए दबंगों ने शिवम कुशवाहा के ऊपर डम्पर चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पीड़ितों ने बताया कि आरोपी दबंग पंद्रे परिवार से है. जिनका दारु, जुआ और सट्टे का अवैध व्यापार चलता है.

बूढ़े मां-बाप की इकलौती संतान थी शिवम
एसआई द्विवेदी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते शिवम कुशवाहा अपने परिवारजनों के साथ तिलवारा थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जांच में लिया था. घटना चूल्हागोलाई स्थित डीपीएस स्कूल मोड़ के पास की है. उसके साथ के अन्य युवक ने भाग कर किसी तरह खुद की जान बचाई. अमित, विपिन व सचिन मिलकर अभी शिवम को उठा ही रहे थे कि अन्नी ने डंपर तेजी से रिवर्स किया और शिवम के ऊपर चढ़ा दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. तिलवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. युवक नारायणपुर गांव निवासी शिवम कुशवाहा, पिता भगवानदास और मां अनीता कुशवाहा बूढ़े मां-बाप की इकलौती संतान थी.

शराब पीकर आरोपी घर के पास कर रहे थे हंगामा
आरोपियों के खिलाफ शिवम कुशवाहा के चचेरे भाई अमित कुशवाहा ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी अन्नी पांद्रो, मिलन, राजेश, सुनील, मम्मा शिवम के घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. आरोपी कच्ची शराब जुआ सट्टा और रेत का अवैध कारोबार करते हैं.

पढ़ें: मसूरी गैंगरेप-हत्या मामला : चार साल बाद 7वां आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मारने के बाद जलाया था तेजाब से

हंगामा करने से टोका तो ट्रक से कुचला
शिवम ने आरोपियों को घर के सामने हंगामा करने पर टोका था. इसी बात को लेकर आरोपियों का उससे विवाद हुआ था. एक महीने पहले भी शिवम का सुनील और उसके मामा से शक्ति ढाबा के सामने विवाद हुआ था. आरोपी ने विवाद के दौरान मारने की कोशिश करते हुए हत्या करने की धमकी दी थी. इसी विवाद की तिलवारा थाने में शिकायत करने शिवम कुशवाहा, चचेरे भाई अमित कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, मोहन पटेल, सुजीत कुशवाहा के साथ गया था. पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर ली थी.

एफआईआर दर्ज कराने के बाद सभी घर लौट रहे थे. डीपीएस स्कूल मोड़ के पास अन्नी पंद्रो डंपर स्टार्ट किए खड़ा था. साथ में राजेश पंद्रो, मिलन पंद्रो, सुनील पंद्रो और उनके साथ रहने वाला मामा लाठी-डंडे लिए खड़े थे. चारों ने अन्नी को डंपर चढ़ाने के लिए कहा. अन्नी ने तेजी से डंपर चलाते हुए शिवम को कट मारकर गिरा दिया.

Last Updated : Aug 10, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.