भुवनेश्वर/ अमरावती : दक्षिणी अंडमान और बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात 'जवाद' के कारण ओडिशा और आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के अंदर अंडमान सागर में कम दबाव होने के कारण यह 3 दिसंबर तक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. चक्रवाती तूफान 'जवाद' की वजह से भारतीय रेलवे ने एहतियात के तौर पर 100 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जवाद चक्रवात के कारण बिहार और बंगाल में हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है.
आइएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्र के अनुसार अंडमान सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार सुबह वेल मार्क लो प्रेशर में तब्दील हो गया है. अगले 12 घंटे मे यह दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में सक्रिय होगा. चार दिसंबर को उत्तर-आंध्र और दक्षिण-ओडिशा के पास समुद्र से टकरा सकता है. इस चक्रवात से आंध्र, ओडिशा और बंगाल के प्रभावित होने की आशंका है.
भुवनेश्वर प्रशासन ने संभावित चक्रवात जवाद को देखते हुए कर्मचारियों की 5 दिसंबर तक छुट्टी रद्द कर दी है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर ने शुक्रवार को सूचित किया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर दबाव आज एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है.
जवाद के 4 दिसंबर को उत्तर ओडिशा-दक्षिण आंध्र तटों पर लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. आईएमडी ने राज्य के 4 जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना के साथ रेड चेतावनी जारी की है. इसी तरह, 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ 7 जिलों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगा, मगर ओडिशा के गंजाम, गजपति, पुरी, नयागड़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, ढेंकानाल, कटक, भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज जिले इससे प्रभावित होंगे. आंध्रप्रदेश के तटीय जिले श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम और विजयनगरम में इसका व्यापक असर देखा जा सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चक्रवात की तबाही से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की थी. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने भी बैठक कर प्रभावित क्षेत्र से सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए थे. मछुआरों और सैलानियों को समुद्र तट की ओर नहीं जाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- क्या अब ग्रीन हाइड्रोजन से फर्राटा भरेंगी कारें ! नितिन गडकरी ने बताया प्लान
इस चक्रवात का नाम सऊदी अरब की सलाह पर जवाद रखा गया है. अरबी भाषा के शब्द जवाद का अर्थ है, उदार या दयालु होना.
मंत्री सर्बानंद सोनोवाल चक्रवात के कारण हालात की समीक्षा की .सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. मैं सभी से तैयार रहने और सतर्क रहने का आग्रह करता हूं. चक्रवात जवाद विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 770 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है, जिसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान के रूप में इसके और तेज होने की आशंका है. इसके 4 दिसंबर की सुबह के आसपास बंगाल के पश्चिम-मध्य खाड़ी उत्तर आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा तटों से दूर बंगाल के पश्चिम-मध्य खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.