ETV Bharat / bharat

राजस्थान के करौली में कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा - karauli curfew extended till 10 april

राजस्थान राज्य के करौली शहर में नव संवत्सर के अवसर पर रैली के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया था जिसको 10 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि प्रशासन के पास इसका स्पष्ट कारण नहीं था.

करौली में कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा
करौली में कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:12 AM IST

जयपुर: राजस्थान के हिंसा प्रभावित करौली में गुरुवार को ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है हालांकि आज यानी शुक्रवार से कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी जाएगी. नव संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) पर एक बाइक रैली में पथराव के मद्देनजर शनिवार को आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. बाइक रैली मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी. रैली को विश्व हिंदू परिषद (VHP), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बजरंग दल सहित दक्षिणपंथी संगठनों ने निकाला था जिसमें करीब 35 लोग घायल हुए थे.

करौली में कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा

कांग्रेस ने इसे लोगों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास बताया जबकि विपक्षी भाजपा ने हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार दिया था. भाजपा के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को सौंपी. राठौर ने कहा कि पुलिस ने रैली की वीडियोग्राफी की थी, लेकिन मुख्य आरोपी अमीमुद्दीन और मतलूब खान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जबकि वे हिंसा के बाद शांति समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे. राठौर ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठनों से जुड़े लोग घटना में शामिल हैं. साथ ही कहा कि प्रशासन ने वादा किया था कि वह उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा.

घटना को लेकर पुलिस ने अब तक 37 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. एफआईआर में प्रमुख रुप से वार्ड नंबर 35 के निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद और करौली के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम शामिल किया गया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों के बाजार के अंदर आने पर रोक लगाई गई थी. जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 10 अप्रेल तक शहर में कर्फ्यू ऐहतियातन बढ़ाया गया है.

पढ़ें. करौली हिंसा पर राज्यपाल, CM समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताई चिंता

जयपुर: राजस्थान के हिंसा प्रभावित करौली में गुरुवार को ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है हालांकि आज यानी शुक्रवार से कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी जाएगी. नव संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) पर एक बाइक रैली में पथराव के मद्देनजर शनिवार को आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. बाइक रैली मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी. रैली को विश्व हिंदू परिषद (VHP), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बजरंग दल सहित दक्षिणपंथी संगठनों ने निकाला था जिसमें करीब 35 लोग घायल हुए थे.

करौली में कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा

कांग्रेस ने इसे लोगों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास बताया जबकि विपक्षी भाजपा ने हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार दिया था. भाजपा के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह को सौंपी. राठौर ने कहा कि पुलिस ने रैली की वीडियोग्राफी की थी, लेकिन मुख्य आरोपी अमीमुद्दीन और मतलूब खान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जबकि वे हिंसा के बाद शांति समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे. राठौर ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठनों से जुड़े लोग घटना में शामिल हैं. साथ ही कहा कि प्रशासन ने वादा किया था कि वह उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा.

घटना को लेकर पुलिस ने अब तक 37 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. एफआईआर में प्रमुख रुप से वार्ड नंबर 35 के निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद और करौली के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम शामिल किया गया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों के बाजार के अंदर आने पर रोक लगाई गई थी. जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 10 अप्रेल तक शहर में कर्फ्यू ऐहतियातन बढ़ाया गया है.

पढ़ें. करौली हिंसा पर राज्यपाल, CM समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.