ETV Bharat / bharat

Watch Video: सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को अधिवक्ताओं ने कचहरी में पीटा - Young man beaten in Rae Bareli

रायबरेली में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी (Indecent comment on Sanatan Dharma) की गई थी. इससे नाराज अधिवक्ताओं ने युवक को पीट दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 12:44 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सनातन धर्म पर टिप्पणी करने पर एक युवक की अधिवक्ताओं ने शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में जमकर पिटाई की. युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, महराजगंज उपजिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हुआ वायरल.

पूरा मामला जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवली गांव का है. यहां के रहने वाले धर्म विशेष के एक युवक ने सोशल मीडिया पर सनातन धर्म को लेकर डाले गए एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसकी शिकायत हिंदूवादी संगठन के नेता दीपक दीक्षित ने शनिवार को पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी की कोर्ट में पेश किया. इस दौरान आरोपी युवक को अधिवक्ताओं ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस चुपचाप तमाशा देखते हुए खड़ी रही. इसी मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

महराजगंज उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर सनातन धर्म पर एक पोस्ट डाली गई थी. आरोप है कि शिवली गांव निवासी एक युवक ने उस पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती बोले- सनातन पर टिप्पणी को लेकर आंदोलन करेंगे, स्टालिन की बर्खास्तगी की मांग करेंगे

यह भी पढे़ं- सनातन पर अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ अखाड़ा परिषद की आपात बैठक, 3 प्रस्ताव किए पास, स्वामीनारायण संप्रदाय पर बैन की मांग

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सनातन धर्म पर टिप्पणी करने पर एक युवक की अधिवक्ताओं ने शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में जमकर पिटाई की. युवक की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, महराजगंज उपजिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हुआ वायरल.

पूरा मामला जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवली गांव का है. यहां के रहने वाले धर्म विशेष के एक युवक ने सोशल मीडिया पर सनातन धर्म को लेकर डाले गए एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसकी शिकायत हिंदूवादी संगठन के नेता दीपक दीक्षित ने शनिवार को पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी की कोर्ट में पेश किया. इस दौरान आरोपी युवक को अधिवक्ताओं ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस चुपचाप तमाशा देखते हुए खड़ी रही. इसी मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

महराजगंज उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर सनातन धर्म पर एक पोस्ट डाली गई थी. आरोप है कि शिवली गांव निवासी एक युवक ने उस पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती बोले- सनातन पर टिप्पणी को लेकर आंदोलन करेंगे, स्टालिन की बर्खास्तगी की मांग करेंगे

यह भी पढे़ं- सनातन पर अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ अखाड़ा परिषद की आपात बैठक, 3 प्रस्ताव किए पास, स्वामीनारायण संप्रदाय पर बैन की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.